राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

12वीं के नतीजों में जयपुर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, तनिष्का कुमावत ने आर्ट्स स्ट्रीम में किया टॉप - RBSE 12th Board Result

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स परीक्षा का परिणाम जारी किया. विद्यार्थियों में रिजल्ट को लेकर दिनभर उत्सुकता बनी रही. परिणाम आने के बाद बेहतर नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. स्कूल प्रबंधन ने भी अपने होनहार स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाकर सम्मानित ​किया.

RBSE 12th Board Result
12वीं आरबीएसई में जयपुर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन (photo etv bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 6:57 PM IST

तनिष्का कुमावत ने आर्ट्स स्ट्रीम में किया टॉप (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स परीक्षा का परिणाम जारी किया, जिसमें जयपुर के होनहारों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. अर्चना चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा तनिष्का कुमावत ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 99.20 अंक हासिल कर प्रदेश की टॉपर बनीं. तो वहीं जयपुर में मजदूरी करने वाले अतर सिंह सैनी के बेटे राहुल सैनी ने साइंस मैथ्स में 97.8 प्रतिशत हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि उन लोगों को भी प्रेरित किया है, जो अपनी आर्थिक बेहाली का हवाला देकर अपने बच्चों को पढ़ाई से दूर रखते हैं. वहीं प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा ने राजस्थान बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामना: छात्रों की सफलता पर प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर न सिर्फ उन्हें शुभकामनाएं दी, बल्कि असफल हुए छात्रों को निराश नहीं होने की नसीहत दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा 2024 के विज्ञान, कला और वाणिज्य विषयों की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. साथ ही जिन विद्यार्थियों को इस बार सफलता प्राप्त नहीं हुई, वो बिल्कुल भी निराश ना हो. नए उत्साह और जोश के साथ पुनः मेहनत करें, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अवश्य ही सफल होंगे. मेरा आशीर्वाद आप सभी के साथ है, उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं.'

पढ़ें: RBSE 12वीं बोर्ड : पहली बार तीनों संकाय का परीक्षा परिणाम एक साथ हुआ जारी, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित

रावत स्कूल के स्टूडेंट्स ने भी मारी बाजी: वहीं, अर्चना चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा तनिष्का कुमावत ने 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में 99.20 अंक हासिल किए हैं. तनिष्का ने अपनी उपलब्धि का क्रेडिट अपने स्कूल और परिवार को दिया, जिनके सपोर्ट से उन्होंने ये मुकाम हासिल किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने एबीसी फार्मूले के आधार पर पढ़ाई की, जिसमें ए का मतलब एडमिट से है, बी बिलीव और सी का मतलब चैलेंज है. वहीं, उनके परिजनों का दावा है कि तनिष्का कुमावत ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं आर्ट्स में टॉप किया है. उन्होंने हिंदी में 98, इंग्लिश में 100, पॉलिटिकल साइंस में 98, हिस्ट्री में 100 और ज्योग्राफी में भी 100 अंक प्राप्त किए हैं.

इसी तरह शहर के रावत सीनियर सैकेंडरी स्कूल की 12वीं कॉमर्स की खुशी बंसल ने 97.60%, साइंस स्ट्रीम में यश गोयल ने 97% और राहुल चौधरी ने 96.80%, जबकि 12वीं आर्ट्स में अक्षिता शर्मा ने 97.40% अंक प्राप्त कर जयपुर का नाम रोशन किया. अपनी सफलता से खुश खुशी बंसल ने कहा कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए स्कूल ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया. उन्होंने आगे 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को पढ़ाई में कंसिस्टेंसी रखने का संदेश भी दिया. साथ ही बताया कि उसने सीए बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

सोमवार को घोषित 12वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में बारां के टैगोर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल आटोन की छात्रा कविता नागर ने 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष प्रजापति ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है. सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग के समस्त छात्र अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, एमीनेन्ट इन्टरनेशनल स्कूल बारां का परिणाम अच्छा रहा. आर्ट्स संकाय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय के छात्र गिरीश नागर ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, छात्र दिव्य प्रताप सिंह ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, छात्रा दीक्षा हाड़ा ने 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया.

यह भी पढ़ें: प्राची सोनी ने बनाया रिकॉर्ड, सभी विषयों में हासिल किए 100 प्रतिशत अंक, IAS बनना चाहती है

नगीने की माला बनाकर पढ़ाया राहुल को: जयपुर के होनहारों में शामिल श्री माहेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के राहुल सैनी ने साइंस मैथ्स में 97.8% अंक हासिल किए. राहुल ने अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल के टीचर्स और अपने परिजनों को दिया. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता नगीने की माला बनाने का काम करते हैं और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वो उन्हें अच्छी तालीम देने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने बताया कि आगे चलकर वो इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और फिर यूपीएससी की भी तैयारी करेंगे. वहीं राहुल सैनी के पिता अतर सिंह ने कहा कि वे खुद 8वीं तक पढ़े हैं, लेकिन बच्चा पढ़ाई में होशियार है, इसलिए पढ़ाई-लिखाई कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

मजदूर के बेटे के साइंस मैथ्स में आए 97.8% अंक. (photo etv bharat jaipur)

माता—पिता व टीचर्स ने किया सपोर्ट:इसी स्कूल के आर्ट्स स्ट्रीम से उषा नरानिया ने 97.4% अंक हासिल करते हुए बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ने की अपॉर्चुनिटी दी और हमेशा उनकी पढ़ाई पर फोकस किया.स्कूल की टीचर-प्रिंसिपल ने भी उन्हें हमेशा सपोर्ट किया. आगे उनकी यही प्रायोरिटी है कि वो सिविल सर्विसेज में जाकर अपने परिवार का नाम रोशन करें. स्कूल प्रिंसिपल अजय गुप्ता ने बताया कि छात्रों की तैयारी के लिए अर्द्धवार्षिक एग्जाम के बाद एक प्री बोर्ड एग्जाम भी कराया गया था. इससे बेहतर लिखने की हैबिट विकसित होती है. साथ ही बच्चों को सेल्फ मोटिवेशन मिलता है. इसी का नतीजा है कि साइंस कॉमर्स आर्ट्स तीनों फैकल्टी में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. कॉमर्स में भी उनके स्कूल की छात्रा अनुष्का ने 95.4% अंक हासिल किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details