उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

16 फरवरी को अटल आवासीय स्कूल के लिए परीक्षा, 31 जनवरी तक निशुल्क आवेदन - ATAL RESIDENTIAL SCHOOL

छठवीं, सातवीं व नौवीं कक्षा में 160 छात्र कर रहे पढ़ाई, रहना-खाना, भोजन, ड्रेस सब फ्री.

अटल आवासीय स्कूल (प्रतीकात्मक)
अटल आवासीय स्कूल (प्रतीकात्मक) (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 1:52 PM IST

कानपुर: शहर के बिल्हौर क्षेत्र स्थित उत्तरीपुरा में बने अटल आवासीय विद्यालय में अगर कोई अभिभावक अपने बच्चों का छठवीं और नौवीं कक्षा में प्रवेश कराना चाहते हैं, तो उन्हें इसके लिए 31 जनवरी तक आवेदन करना होगा. 16 फरवरी को श्रम विभाग की ओर से प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी. मौजूदा समय में छठवीं, सातवीं व नौवीं कक्षा में कुल 160 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. छठवीं कक्षा में 80 बच्चों के प्रवेश संग अटल आवासीय विद्यालय का संचालन कानपुर में शुरु हुआ था. अपर श्रमायुक्त पीके सिंह ने बताया कि जो अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश कराना चाहते हैं वह किसी तरह की देरी न करें. आवेदन से लेकर परीक्षा और प्रवेश में किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा.



रहना, खाना, यूनिफॉर्म सब कुछ फ्री: अपर श्रमायुक्त पीके सिंह ने बताया, अटल आवासीय विद्यालय में जिन छात्रों का प्रवेश हो जाता है. उनके लिए यहां रहना, खाना, यूनिफॉर्म समेत अन्य सुविधाएं पूरी तरह से निःशुल्क रहती हैं. इस सत्र से कुल 280 छात्र-छात्राओं का प्रवेश विद्यालय में हो जाएगा, जिसके बाद विद्यालय की कुल छात्र संख्या 360 हो जाएगी. इस सत्र में जहां 140 छात्रों को प्रवेश मिलेगा, वहीं 140 छात्राओं को भी दाखिला मिल जाएगा. प्रवेश छठवीं व नौवीं कक्षा के लिए होंगे. अभिभावक श्रम विभाग की वेबसाइट से भी जानकारी ले सकते हैं.

पीके सिंह,अपर श्रमायुक्त (Video Credit; ETV Bharat)
पंजीकृत निर्माण श्रमिक ही कर सकते आवेदन: अपर श्रमायुक्त पीके सिंह ने बताया, अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकृत निर्माण श्रमिक ही आवेदन कर सकते हैं. या फिर अगर बच्चे के माता-पिता का निधन हो चुका है तो संबंधित बच्चे के कोई भी परिजन फॉर्म भर सकते हैं, उस बच्चे का भी निःशुल्क प्रवेश कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details