नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस के लिए परीक्षा चल रही है. परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों के एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के लिए उत्तर रेलवे की तरफ से एग्जाम स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए अब 24, 25, 30 और 31 अगस्त को परीक्षाएं आयोजित होगी. प्रदेश के विभिन्न जिलों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. लाखों अभ्यर्थी एग्जाम देने के लिए विभिन्न जिलों से एग्जाम सेंटर पर जाएंगे. ऐसे में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. अधिकारियों का कहना है कि कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं, जिससे अभ्यर्थी आसानी से एग्जाम सेंटर तक पहुंच सकें.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि उत्तर रेलवे के उत्तर प्रदेश में तीन मंडल हैं, दिल्ली, मुरादाबाद और लखनऊ मंडल आता है. उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए इन तीनों मंडलों की कई ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए गए हैं. इन ट्रनों को एग्जाम सेंटर के आसपास रेलवे स्टेशनों पर एक्स्ट्रा स्टॉपेज भी दिए गए हैं.