हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में चुनाव के बाद राजनीतिक समीकरण क्या होंगे, इस बात का सबको बेसब्री से इंतजार है. गेंद कांग्रेस के पाले में आएगी या बीजेपी के, ये समय आने पर ही पता चलेगा. तब तक दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बड़सर के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव सहित प्रदेश के हालातों को लेकर ईटीवी भारत ने इंद्र दत्त लखनपाल से खास बातचीत की.
बड़सर के पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़कर अब बीजेपी में शामिल हो गए है. बीजेपी में शामिल होने के बाद, उन्होंने भाजपा से उप चुनाव में टिकट लेने में भी सफलता हासिल की है. इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा, कांग्रेस विधायकों के भाजपा में मिलने पर चर्चाओं का दौर जारी है. लखनपाल ने कहा, बीते रोज ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की. इस दौरान धूमल जी ने उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है. वहीं, बड़सर के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा के स्वागत समारोह में न आने के सवाल पर इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बलदेव शर्मा किसी अपने निजी काम में व्यस्त थे. उन्होंने कहा जल्दी ही बलदेव शर्मा के साथ मुलाकात की जाएगी.