भीलवाड़ा.आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि हमारी योजनाएं अच्छी थीं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव में धर्म को लाकर खड़ा किया. जबकी मोदी ने जो वादे किए, उनको भुलाकर नई चीज लाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.
प्रदेश में 25 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस पार्टी ने धरातल पर तैयारी शुरू कर दी है. जहां प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पर्यवेक्षक पार्टी के पदाधिकारी व राजनेताओं से उम्मीदवार को लेकर संवाद कर रहे हैं. पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तैयारी को लेकर कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हम जीत नहीं पाए. जबकी वोट प्रतिशत को देखें, तो पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में वोट प्रतिशत बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि हमारी योजनाएं भी अच्छी थीं, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि युवा पीढ़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूलभुलैया की तरह धर्म को लाकर बीच में खड़ा कर दिया. चुनाव के समय धर्म सामने लाने से हमारे सामने संकट खड़ा हुआ है. वर्तमान दौर में देश के चारों शंकराचार्य की बात नहीं मानी जा रही है. राहुल गांधी पदयात्रा निकाल कर न्याय और हक दिलाने की बात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने दो करोड़ नौकरी, 15 लाख रुपए खाते में देने और काला धन लाने की बात कही थी, अब प्रधानमंत्री उनको भुलाकर नई चीज लाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.