राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व राजस्व मंत्री बोले-पीएम मोदी वादों को भुलाने के लिए जनता के बीच लाते हैं नई चीज, करते हैं गुमराह - Ramlal Jat targets PM Modi

पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट का कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार की योजनाएं बहुत अच्छी थीं. लेकिन पीएम मोदी चुनाव में धर्म को ले आए और मुद्दों से भटका कर जनता को गुमराह कर दिया.

Former minister Ramlal Jat
पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2024, 6:43 PM IST

रामलाल जाट ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

भीलवाड़ा.आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि हमारी योजनाएं अच्छी थीं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव में धर्म को लाकर खड़ा किया. जबकी मोदी ने जो वादे किए, उनको भुलाकर नई चीज लाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.

प्रदेश में 25 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस पार्टी ने धरातल पर तैयारी शुरू कर दी है. जहां प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पर्यवेक्षक पार्टी के पदाधिकारी व राजनेताओं से उम्मीदवार को लेकर संवाद कर रहे हैं. पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तैयारी को लेकर कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हम जीत नहीं पाए. जबकी वोट प्रतिशत को देखें, तो पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में वोट प्रतिशत बढ़ा है.

पढ़ें:भाजपा जिन मुद्दों को लेकर आक्रामक थी, सरकार बनते ही साध ली चुप्पी: लोकसभा चुनाव पर्यवेक्षक राजकुमार शर्मा

उन्होंने कहा कि हमारी योजनाएं भी अच्छी थीं, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि युवा पीढ़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूलभुलैया की तरह धर्म को लाकर बीच में खड़ा कर दिया. चुनाव के समय धर्म सामने लाने से हमारे सामने संकट खड़ा हुआ है. वर्तमान दौर में देश के चारों शंकराचार्य की बात नहीं मानी जा रही है. राहुल गांधी पदयात्रा निकाल कर न्याय और हक दिलाने की बात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने दो करोड़ नौकरी, 15 लाख रुपए खाते में देने और काला धन लाने की बात कही थी, अब प्रधानमंत्री उनको भुलाकर नई चीज लाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

पढ़ें:पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के सामने आपस में उलझे कांग्रेस कार्यकर्ता, लगे आरोप-प्रत्यारोप

जबकि कोई भी राजनीतिक दल अपना मेनिफेस्टो लाता है या प्रधानमंत्री जो अपनी जुबान से कहता है, उनको लागू करने का काम होता है. वर्तमान दौर में उनको भुलाने का काम किया जा रहा है. हम कांग्रेस पार्टी के लोग भाजपा व जनता को याद दिला रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में चिरंजीवी जैसी कई योजनाएं चलाईं, जिससे आम लोगों को लाभ मिला.

पढ़ें:बुजुर्ग कांग्रेस कार्यकर्ता ने वैभव गहलोत की राजनीतिक योग्यता पर उठाया सवाल, छीन लिया गया माइक

लोकसभा चुनाव में मुद्दों को लेकर पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि भाजपा ने जो वादे किए हैं, उन वादों को हम आम जनता को याद दिलाएंगे. वहीं कांग्रेस पार्टी ने जो वादे किए, वे पूरे किए. वहीं, लोकसभा के लिए रामलाल जाट को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक ख्याली पुलाव है. पार्टी किसी को भी टिकट दे सकती है. चुनाव चिन्ह हाथ ही रहेगा. जिस उम्मीदवार को पार्टी टिकट देगी, उसका पूरा सपोर्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details