राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा है जुमला पार्टी जबकि कांग्रेस करती विकास की राजनीति: भजनलाल जाटव - भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी को जुमला पार्टी बताया. साथ ही कांग्रेस को विकास की राजनीति करने वाली पार्टी बताया.

ex minister Bhajanlal Jatav
पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 7:02 PM IST

भजनलाल जाटव ने भाजपा पर साधा निशाना

भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस के पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे. उन्होने कांग्रेस राजनेताओं और पदाधिकारीयों से आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर संवाद किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ जुमले की पार्टी है. वहीं उन्होंने ईआरसीपी के एमओयू की फाइल विधानसभा में प्रस्तुती करने की बात कही.

पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अभी लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई है. आज हम भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. जब प्रदेश में हमारी सरकार थी, प्रदेश में बहुत अच्छा काम किया. जबकि भाजपा की सरकार बनने के बाद हमारी सरकार की योजना को बंद करने का काम किया है. जिससे जनता में भारी आक्रोश है. भाजपा के राजनेता हमारे कार्यकर्ता को डरा-धमका रहे हैं.

पढ़ें:'पर्ची' से लेकर मोदी की गारंटी पर गरजे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, ईआरसीपी को लेकर कही यह बात

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के मुद्दे को लेकर जाटव ने कहा कि भाजपा का केंद्र में 10 साल से शासन है. अब तक जनता की राहत के लिए कोई काम नहीं किया. केंद्र सरकार कब तक हिंदू-मुस्लिम करते रहेगी. वहीं हम राम भक्त हैं. हम भी राम की पूजा करते हैं, लेकिन भाजपा इस मामले में भी तुष्टिकरण की राजनीति करती है. जबकि हम विकास और डेवलपमेंट की राजनीति करते हैं. जब केंद्र में हमारी सरकार थी, तब भीलवाड़ा में बहुत अच्छा काम हुआ. भाजपा के पास करने के लिए कुछ नहीं है, सिर्फ जुमला पार्टी है.

पढ़ें:ईआरसीपी पर शेखावत ने किया गहलोत पर हमला, कहा- जिसको बनाया राजनीतिक हथियार, वही उनके खिलाफ ब्रह्मास्त्र बन गया

ईआरसीपी एमओयू के सवाल पर जाटव ने कहा कि उस समझौते की फाइल टेबल पर नहीं रखी गई. इसके कारण पता ही नहीं चला कि कौन-कौनसे बिंदुओं पर समझौता हुआ, कितना पानी मिलेगा, पानी कम हुआ या ज्यादा हुआ, कितने बांध क्षेत्र मे आएंगे? तमाम डीपीआर का प्रस्तुतीकरण विधानसभा में करना चाहिए. कहीं ना कहीं इसे छुपाने का प्रयास किया जा रहा है. मुझे लगता है पुरानी डीपीआर के अनुसार काम व पानी की कटौती हुई है. इसलिए डीपीआर को प्रस्तुतीकरण नहीं किया जा रहा.

पढ़ें:कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने ईआरसीपी को बताया बड़ा धोखा, सीएम भजनलाल पर लगाए ये आरोप

भाजपा ने पहले भी 15 लाख रुपए व 2 करोड़ नौकरी देने का वादा करती थी, वो भी नहीं किया. भाजपा कहने में तो कुछ भी कह दे, वो इस मामले में मास्टरमाइंड हैं. धरातल पर ईआरसीपी नहीं आएगी, तब तक हम नहीं विश्वास करेंगे. भाजपा में फूट व गुटबाजी है. अभी तक मंत्रियों को स्टाफ नहीं मिला है. यहां की सरकार दिल्ली से चल रही है. कांग्रेस में फूट को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी फूट थी, उसका नुकसान तो हमारे को हो गया. अब लोकसभा का चुनाव है. हम आपस में मिलजुल कर एक होकर चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व विधायक गायत्री त्रिवेदी, कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी सहित जिले की कांग्रेस राजनेता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details