हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पूर्व सीएम ने भूपेंद्र-दीपेंद्र पर साधा निशाना, बोले-'एक दूसरे को जिताने के लिए ही बने हैं पिता-पुत्र, कांग्रेस का मामला खत्म' - Ex CM Manohar Lal On Congress - EX CM MANOHAR LAL ON CONGRESS

Ex CM Manohar Lal On Congress: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा एक दूसरे को जिताने के लिए ही बने हैं, इसका मतलब कांग्रेस पार्टी का तो काम खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि पिता-पुत्र दोनों घबराए हुए हैं.

Ex CM Manohar Lal On Congress
हरियाणा में पूर्व सीएम ने भूपेंद्र-दीपेंद्र पर साधा निशाना

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 27, 2024, 7:18 PM IST

Ex CM Manohar Lal On Congress

रोहतक:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. जिसके चलते राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर कटाक्ष करती नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को रोहतक पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गुटबाजी सबके सामने है. किस तरह से कांग्रेस के नेता आपस में लड़ रहे हैं और एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को भी आड़े हाथ लिया और दीपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा.

पिता-पुत्र पर मनोहर का निशाना: मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस में दोनों पिता-पुत्र घबराए हुए हैं. इसलिए वे बयान दे रहे हैं कि पिछली बार दोनों पिता-पुत्र चुनाव मैदान में थे, इसलिए हार गए. इसलिए इस बार पुत्र ही चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका मतलब तो यह है कि पिता और पुत्र एक दूसरे को जिताने के लिए ही बने हैं. कांग्रेस पार्टी का तो मामला ही खत्म हो गया. जबकि भाजपा में अलग सिस्टम है. यह कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है.

जनता से की वोटिंग की अपील: इस दौरान रोहतक में मनोहर लाल ने युवाओं के साथ संवाद किया और बीजेपी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा को भारी मतों से जिताने के लिए वोटिंग की अपील की. यहां मनोहर लाल ने जीत का दावा किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद अक्टूबर माह में होने वाले विधानसभा में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

बीजेपी का विरोध होने पर बोले मनोहर लाल: वहीं, बीजेपी उम्मीदवारों के विरोध में उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं वह किसान नहीं है, बल्कि आंदोलन करने में माहिर लोग हैं. लेकिन आंदोलन भी काम नहीं आ रहा है. किस तरह आंदोलन चला है, सबने देखा है. पंजाब के किसानों का ही बोलबाला था, लेकिन मंसूबे अच्छे नहीं हैं. यह देश के सिस्टम को ताक पर रखने वाले लोग हैं. ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके अलावा, कई अन्य राजनीतिक विषयों से जुड़े सवालों का भी मनोहर लाल ने जवाब दिया.

ये भी पढ़ें:अंबाला लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर! राजनीतिक विशेषज्ञों से जानें कौन किस पर भारी - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें:कौन हैं सतपाल ब्रह्मचारी, जिन्हें कांग्रेस ने सोनीपत लोकसभा से बनाया उम्मीदवार, जानें राजनीतिक समीकरण और इतिहास - Satpal Brahmachari

ABOUT THE AUTHOR

...view details