रोहतक:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. जिसके चलते राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर कटाक्ष करती नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को रोहतक पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गुटबाजी सबके सामने है. किस तरह से कांग्रेस के नेता आपस में लड़ रहे हैं और एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को भी आड़े हाथ लिया और दीपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा.
पिता-पुत्र पर मनोहर का निशाना: मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस में दोनों पिता-पुत्र घबराए हुए हैं. इसलिए वे बयान दे रहे हैं कि पिछली बार दोनों पिता-पुत्र चुनाव मैदान में थे, इसलिए हार गए. इसलिए इस बार पुत्र ही चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका मतलब तो यह है कि पिता और पुत्र एक दूसरे को जिताने के लिए ही बने हैं. कांग्रेस पार्टी का तो मामला ही खत्म हो गया. जबकि भाजपा में अलग सिस्टम है. यह कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है.
जनता से की वोटिंग की अपील: इस दौरान रोहतक में मनोहर लाल ने युवाओं के साथ संवाद किया और बीजेपी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा को भारी मतों से जिताने के लिए वोटिंग की अपील की. यहां मनोहर लाल ने जीत का दावा किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद अक्टूबर माह में होने वाले विधानसभा में कोई दिक्कत नहीं आएगी.