छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में कथित पूर्व प्रेमिका पर युवक ने किया जानलेवा हमला, कहा- "तू मेरी है " - Ex boyfriend attacks girlfriend

Ex Boyfriend Attempts To Kill Ex Girlfriend भिलाई में कथित पूर्व प्रेमी ने एक युवती पर चाकू से हमला कर दिया आरोपी ने युवती को दूसरे युवक के साथ घूमते हुआ देखा तो वह आक्रोशित हो गया और उनका पीछा करते हुए उन पर हमला कर फरार हो गया.

Ex boyfriend attacks girlfriend
भिलाई में कथित पूर्व प्रेमिका पर हमला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 19, 2024, 9:26 AM IST

भिलाई:भिलाई - 3 थाना क्षेत्र में एक युवक ने ब्रेकअप होने के बाद अपनी पूर्व प्रेमिका पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी को इस बात का गुस्सा था कि उसकी कथित प्रेमिका ने उससे ब्रेकअप कर लिया और दूसरे युवक के साथ अफेयर शुरू किया.

पूर्व प्रेमिका पर चाकू से हमला: घटना सोमवार की है. रायपुर का रहने वाला युवक अपनी प्रेमिका के साथ घूमने के लिए दुर्ग आया हुआ था. यहां से रात करीब 11 बजे दोनों बाइक से वापस रायपुर जा रहे थे. इसी दौरान प्रेमिका का कथित पूर्व प्रेमी और आरोपी वहां पहुंचा. उसने भिलाई- 3 बिजली ऑफिस के सामने उन्हें रोका और युवती के कमर पर चाकू टिकाकर बाइक पर बैठ गया. इससे युवक डर गया और आरोपी जहां जहां कहता गया वह बाइक लेकर वहां चलता गया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: आखिर में आरोपी उन्हें बिजली कॉलोनी मैदान के पीछे ले गया. वहां आरोपी ने कथित प्रेमिका से कहा कि "तू मेरी प्रेमिका है तेरे ऊपर कई दिनों से रुपये खर्च कर रहा हूं." ये कहते हुए वह युवती से रुपये वापस मांगने लगा. युवती ने कुछ दिन बाद रुपये देने की बात कही तो आरोपी आक्रोशित हो गया और युवती के पेट में चाकू घोंप दिया. युवक ने बीच बचाव की कोशिश की तो आरोपी ने उसे भी मारकर घायल कर दिया. युवक ने तुरंत पुलिस को फोन किया. किसी तरह दोनों अस्पताल पहुंचे. जहां युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. युवक की शिकायत पर भिलाई 3 पुलिस पहुंची.

युवक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत केस दर्ज किया. कुछ ही घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. -पीडी चन्द्रा, टीआई, भिलाई - 3

प्री होली पार्टी में चाकूबाजी: सोमवार को ही भिलाई में एक रिसॉर्ट में प्री होली पार्टी में डांस के दौरान कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

भिलाई में प्री होली पार्टी में चाकूबाजी, डीजे पर डांस के दौरान पैर लगने पर शुरू हुआ विवाद
गौरेला पेंड्रा मरवाही में घर से स्कूल गए छात्र का तालाब में मिला शव, परिजनों का स्कूल प्रबंधन पर आरोप
बिलासपुर में तीन साल की बच्ची से हैवानियत पर लोगों में उबाल, आरोपियों को फांसी देने की मांग, प्रशासन आरोपी पर करेगा बुलडोजर एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details