रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. मतदान को लेकर 173 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. मतदान संपन्न होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल पहुंच चुकी हैं. ईवीएम मशीनों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन की निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखकर सील कर दिया गया है. जहां आईटीबीपी, अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी रखी जा रही है.
मतगणना को लेकर लगाए जाएगी 14 टेबल: जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल वापस पहुंच गई हैं. ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच में स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है. साथ ही प्रेक्षक की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. मतगणना कार्मिकों की भी तैनाती कर दी गई है. मतगणना को लेकर 14 टेबल लगाई जाएंगी, जिसके लिए व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है.
तीन लेयर सुरक्षा में रखे गए ईवीएम: रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि केदारनाथ उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कर लिया गया है. ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है, जिसके लिए तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. जिसमें आईटीबीपी, अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस के जवान नजर रखेंगे. साथ ही सीसीटीवी के जरिए भी सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रहेगी.