उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजनैतिक दलों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में रखी गई EVM, 4 जून को होगा कैंडिडेट की किस्मत का फैसला - EVMs in Strong Room - EVMS IN STRONG ROOM

Nainital Lok Sabha seat, EVMs in Strong Room नैनीताल लोकसभा सीट में 10 प्रत्याशियों की किस्मत की ईवीएम में कैद हो चुकी है. आज सभी ईवीएम्स को राजनैतिक दलों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में रखा गया. इसके बाद स्ट्रांग रूम को सील किया गया.

Etv Bharat
राजनैतिक दलों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में रखी गई EVM

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 20, 2024, 3:40 PM IST

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव कुशलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है. नैनीताल जिले की छः विधानसभाओं की सभी 1010 पोलिंग पार्टिया सकुशल मतदान कराने के बाद वापस स्ट्रांग रूम लौट गई हैं. दूरस्थ क्षेत्र की 17 मतदान टीमें 20 अप्रैल की सुबह स्ट्रांग रूम पहुंची. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के मौजूदगी में राजनैतिक दलों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को सील किया गया.

स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों,पुलिस की तैनाती की गई है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी हो रही है. अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया जिले में लोक सभा चुनाव सुरक्षित और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है. सभी पोलिंग पार्टिया सुरक्षित रूप से कलेक्शन सेंटर पहुंच चुकी हैं. ईवीएम मशीनों को जमा कराने के बाद मतदान में लगे सभी कार्मिक सुरक्षित रूप से वापस अपने गंतव्य जा चुके हैं. राजनैतिक दलों/उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को सील किया गया. स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्द्धसैनिक बलों,पुलिस की तैनाती की गई है.


सीसीटीवी कैमरा से सभी विधानसभा के स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी की जा रही है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा चुनाव को कुशलतापूर्वक सम्पादन के लिए चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. स्ट्रांग रूम सील करने के दौरान राजनीतिक दलों के लोगों के साथ-साथ प्रेक्षक टी शंकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी आर चौहान, ,एआरओ ए पी बाजपेई, परितोष वर्मा, राहुल शाह, प्रमोद कुमार, रेखा कोहली, के एन गोस्वामी, उम्मीदवारों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

पढे़ं- वोटिंग के बाद रिलैक्स मूड में नेता जी, माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कार्यकर्ताओं के साथ बिताया समय, फैमिली के साथ करेंगी टाइम स्पेंड - Mala Rajyalakshmi Looking Relax

ABOUT THE AUTHOR

...view details