नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को ईवीएम हटाओ देश बचाओ मोर्चा द्वारा ईवीएम हटाओ मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक और कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने बताया कि 22 फरवरी को जंतर मंतर पर ईवीएम (इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन) के इस्तेमाल के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के नेता भारतीय निर्वाचन आयोग से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोशिश विफल हो रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग ने खुद को चारदीवारी में बंद कर लिया है और रोड शो और उबाऊ लंबे तथ्यों के माध्यम से ईवीएम को बढ़ावा देने में लगे हैं. इससे आयोग ने भारत के अधिकांश लोगों का विश्वास खो दिया है. ईवीएम हटाओ मोर्चा गैर सरकारी संगठनों, इंडिया गठबंधन, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और देश के नागरिकों का एक साझा मंच है.