रांचीः झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होने जा रहा है. मतदान को लेकर काउंट डाउन शुरू हो गया है. बूथों पर निर्वाचनकर्मी पहुंच चुके हैं. सुबह 5ः30 बजे मॉक पोल के बाद सात बजे से चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इन सबके बीच चुनाव आयोग ने पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर लेने का दावा किया है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत में कहा कि मतदान के दिन झारखंड से सटे अन्य राज्यों के बॉर्डर सील रहेंगे. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केन्द्रीय बलों के साथ -साथ झारखंड पुलिस की टीम सभी मतदान केन्द्रों पर तैनात रहेंगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने महिला मतदाताओं की बढ़ रही भागीदारी का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में भी यह नोट किया गया था. इस बार कई विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां पुरुषों से अधिक महिला वोटर हैं.
घर से परिवार के साथ बाहर निकलें और करें मतदान-सीईओ
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने आम मतदाता से अपील करते हुए कहा कि आप घर से परिवार के साथ बाहर निकलकर अपना मतदान अवश्य करें. मतदान अधिकार ही नहीं बल्कि आपका कर्तव्य भी है जिसे सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है.