रांची: झारखंड की सियासी समर में हटिया सीट से चौथी बार किस्मत आजमाने उतरे बीजेपी प्रत्याशी नवीन जायसवाल ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि यहां की जनता जानती है कि कौन अपना है कौन सपना है.
ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा के साथ खास बातचीत में नवीन जायसवाल ने कहा कि हटिया के लोगों ने मेरे द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखा है, इसी आधार पर वे जनता के बीच जाएंगे. चुनाव मैदान में उतरे प्रतिद्वंदियों को बरसाती मेढ़क बताते हुए नवीन जायसवाल ने कहा है कि हटिया की जनता ने मुझे लगातार तीन बार जीताने का काम किया है और अच्छी तरह से जानती है कि कौन उनके सुख-दुख में हमेशा बना हुआ रहता है.
विरोधियों के द्वारा किए जा रहे आलोचना का जवाब देते हुए नवीन जायसवाल ने कहा है कि जब मैं विधायक नहीं था उस समय भी सरकार से समन्वय बना कर यहां के लिए काम करता था. मगर अभी 5 साल हमारे विरोधियों की ही सरकार थी वो इतने दिनों से कहां थे. सिर्फ चुनाव के वक्त जनता की याद आना और लंबी-लंबी बात करना इनकी फितरत रही है और यहां के लोग भी अच्छी तरह से इसे जानते हैं.
हटिया में त्रिकोणीय संघर्ष को खारिज करते हुए नवीन जायसवाल कहते हैं कि 2019 की ही तरह इस बार भी कांग्रेस के साथ सीधा मुकाबला होगा. कांग्रेस ने जिन्हें प्रत्याशी बनाया है उनके साथ 2014, 2019 और 2024 के इस चुनाव में मुकाबला हो रहा है क्षेत्र की जनता सबकुछ जानती है.
एनडीए की सरकार बनने पर घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को चिन्हित कर भेजेंगे बांग्लादेश