इंदौर।अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के द्रविड़ नगर में रहने वाली बुजुर्ग मां ने बेटे पर घर से बेदखल करने का आरोप लगाया. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद खबर देखकर बेटा इंदौर पहुंचा और मां को साथ रखने का संकल्प लिया. इसके साथ ही बुजुर्ग मां के बेटे ने अपनी बहन पर आरोप लगाए. बता दें कि बुजुर्ग महिला सावित्री शुक्ला ने इसी सप्ताह अपने बेटे अतुल शुक्ला पर आरोप लगाए थे.
मकान से बेदखल करने के बारे में सफाई दी
दमोह से इंदौर पहुंचे अतुल शुक्ला ने सबसे पहले ईटीवी भारत के समक्ष अपना पक्ष रखा. उनका कहना है "वह मां और बहन को अपने साथ रखना चाहते हैं लेकिन ये दोनों लोग उनके साथ नहीं रहना चाहती. कुछ लोगों द्वारा भड़काने के कारण दोनों मां-बेटी आरोप लगा रही हैं." जब उनसे पूछा गया कि आपकी मां द्वारा बताया जा रहा है कि जो मकान आपने बेचा है वह आपके पिता ने बनवाया था, जब आप नाबालिग थे. इस मकान को पिता ने आपके नाम करवा दिया था. इस पर अतुल शुक्ला ने कहा " यह मकान उसने ही खरीदा था. उस समय मेरी उम्र 29 वर्ष हो चुकी थी और वह जर्मनी सहित अन्य जगहों पर नौकरी करता था. उन्हीं पैसों से मैंने यह मकान खरीदा था."
ALSO READ : |