दुमकाःझारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनकी पत्नी गीता कोड़ा पिछले कई दिनों से संथाल परगना प्रमंडल के अलग-अलग जिलों में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस क्रम में दुमका के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के काठीकुंड में ईटीवी भारत ने मधु कोड़ा और गीता कोड़ा से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने हेमंत सरकार की जमकर आलोचना की और झारखंड में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया.
झारखंड में एनडीए की सरकार बनने का दावा
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की तरह दूसरे चरण में भी भाजपा के पक्ष में जमकर वोटिंग होगी और राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी.
झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता मनोज केशरी. (वीडियो-ईटीवी भारत) हेमंत सोरेन ने नहीं किया क्षेत्र में कोई काम
मधु कोड़ा का कहना है कि हेमंत सोरेन ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में जनता के हित में कोई काम नहीं किया, बल्कि सिर्फ ठेकेदार को पैदा किया है. खास तौर पर संथाल परगना क्षेत्र के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. ऐसे में यहां की जनता का रुझान भारतीय जनता पार्टी की ओर है.
संथाल में मिलेगी भाजपा को बढ़त
पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने कहा कि पिछले तीन दिनों से मैं इस क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर रहा हूं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि संथाल परगना में इस बार भाजपा को बढ़त मिलेगी. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने यहां के लोगों के बीच मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंचायी. न पीने का पानी है, न बेहतर शिक्षा, न रोजगार, न स्वास्थ्य सुविधा. लोग अच्छे हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए या तो पश्चिम बंगाल जाते हैं या बिहार.
मधु कोड़ा ने कहा कि आज संथाल परगना में विकास के सारे काम बंद पड़े हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने कोई काम नहीं किया है. सिर्फ और सिर्फ ठेकेदारों को पैदा किया है. यहां की जनता सरकार के इस रवैये से भली-भांति अवगत है. इसलिए क्षेत्र के लोग भाजपा के पक्ष में वोट करेंगे और झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी.
घुसपैठिए स्थानीय लोगों का हक मार रहे
झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद की पक्षधर है. इसलिए बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा सामने लाया है. घुसपैठ देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है. उन्होंने कहा कि घुसपैठिए अवैध तरीके से झारखंड में प्रवेश कर जमीन पर कब्जा जमा रहे हैं. इसकी वजह से कई समस्याएं आ रही हैं.
स्थानीय लोगों को जो हक-अधिकार मिलना चाहिए था उसका वे अतिक्रमण कर रहे हैं. इससे आदिवासी हो या गैर आदिवासी सभी को नुकसान हो रहा है. इसलिए सबसे पहले बांग्लादेशियों को यहां से हटाना जरूरी है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. मधु कोड़ा ने कहा कि लोग अब जान चुके हैं कि हेमंत सरकार घुसपैठियों का साथ दे रही है, इसलिए यहां के लोग भाजपा के साथ हैं.
मधु कोड़ा ने कहा कि इस क्षेत्र के गरीबों और निरीह लोगों को देखने वाला झारखंड सरकार में कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में भाजपा का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है और यही स्थिति दूसरे चरण के भी चुनाव में रहेगी. उन्होंने झारखंड में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है.
जनता बदलाव के मूड मेंः गीता कोड़ा
वहीं ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में भाजपा नेत्री गीता कोड़ा ने कहा कि इस क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हमलोग घूम रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान हमने देखा कि यहां के मूलवासी, आदिवासी की स्थिति अत्यंत दयनीय है. लोगों को न पीने का पानी मिल रहा है, न स्वास्थ्य की व्यवस्था है और न ही बेहतर शिक्षा की व्यवस्था. इसलिए यहां की जनता अब बदलाव के मूड में है. लोगों का झुकाव भाजपा की ओर दिख रहा है.
भाजपा नेत्री गीता कोड़ा से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता मनोज केशरी. (वीडियो-ईटीवी भारत) गीता कोड़ा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. वह एक भी काम न गिना सकते हैं और न ही बता सकते हैं. हेमंत सोरेन को जनता ने मुख्यमंत्री बनाया था तो लोगों के प्रति उनकी जवाबदेही होनी चाहिए थी, जो उन्होंने नहीं निभाया. इसका खामियाजा उन्हें इस चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
प्रथम चरण की तरह इस बार दूसरे चरण में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का रुझान है. बीजेपी के जो भी बड़े नेता इस क्षेत्र में आएं हैं उनके कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है. लोग बदलाव चाह रहे हैं और हमारी सरकार निश्चित रूप से बनने जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में भाजपा के पक्ष में रुझान, हेमंत ने पांच वर्षों में जनता को किया दुखी- अर्जुन मुंडा
Jharkhand Election 2024: दुमका में कल्पना की अपील- आपके बारे में हेमंत ने सोचा, अब आपकी बारी
Jharkhand Assembly Elections 2024: एनडीए सरकार आ रही है और हेमंत सरकार जा रही है, बाबूलाल मरांडी का दावा