झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कालीचरण मुंडा से खास बातचीत, कहा- खूंटी के विकास के लिए करेंगे काम - Kalicharan Munda Exclusive - KALICHARAN MUNDA EXCLUSIVE

Kalicharan Munda Exclusive. खूंटी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात की. उन्होंने कहा कि जीत के बाद वे खूंटी के विकास के लिए काम करेंगे.

Kalicharan Munda Exclusive
कालीचरण मुंडा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 4, 2024, 4:03 PM IST

खूंटी: झारखंड की सबसे हॉट सीटों में शुमार खूंटी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है. जीत की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, लेकिन उससे पहले ही कालीचरण मुंडा ने अपनी जीत दर्ज कर ली है. कालीचरण मुंडा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि वे खूंटी के विकास के लिए काम करेंगे और खूंटी को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी.

कालीचरण मुंडा से खास बातचीत (ईटीवी भारत)

आपको बता दें कि कालीचरण मुंडा के पिता टी. मुचिराय मुंडा बिहार सरकार में आठ बार मंत्री और छह बार (1967 से 1992 के बीच) विधायक रह चुके हैं, जिसमें खूंटी और तमाड़ से तीन-तीन बार विधायक रहे हैं. तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से कालीचरण मुंडा दो बार (1992-2000) विधायक रह चुके हैं. उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य भी बनाया गया है. वे अविभाजित बिहार में 1997 से 2007 तक रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. वर्तमान में वे प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं.

खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार कालीचरण मुंडा को टिकट दिया है. 2014 के चुनाव में उन्हें भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा ने हराया था. 2019 के चुनाव में वे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से महज 1445 वोटों से हार गए थे. इस बार भी दो मुंडाओं के बीच सीधा मुकाबला था. कालीचरण मुंडा के छोटे भाई नीलकंठ सिंह मुंडा भाजपा में हैं और फिलहाल खूंटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं. वे झारखंड सरकार में कई बार मंत्री भी रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details