उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, भाई ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप - MURDER OF PREGNANT WOMAN

भाई का आरोप, बहन को शादी के बाद से ही दहेज के लिए दिए जाते थे ताने

Etv Bharat
कमरे में मिला गर्भवती महिला का शव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2024, 1:05 PM IST

इटावा: जिले के थाना इकदिल क्षेत्र में (21) गर्भवती महिला का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. महिला 8 माह की गर्भवती थी. घटना के बाद उसके मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था. उसकी नवंबर 2023 में सामूहिक विवाह समारोह में सोनू कुमार से शादी हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें, कि पूजा के ससुरालियों ने देर रात उसके मायके वालों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद परिवार वाले पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. वहां पूजा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूजा के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा, कि उसकी बहन को शादी के बाद से ही दहेज के लिए ताने दिए जाते थे. पति सोनू उसे आए दिन प्रताड़ित करता था. वहीं, सोनू दिल्ली में एक एसी कंपनी में काम करता है.

इसे भी पढ़े-बरेली में 19 साल के युवक की लाश मिली, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

इस मामले में पुलिस का कहना है, कि प्रथम दृष्टि में यह आत्महत्या का मामला लगता है. हालांकि, फिलहाल परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या है या कुछ और. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पूजा की मौत ने एक बार फिर दहेज के मुद्दे पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस तरह की घटनाएं समाज को झकझोरती हैं और यह बताती हैं, कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर अभी भी समाज में कई चुनौतियां बनी हुई हैं. अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कदम उठाती है.


यह भी पढ़े-मां ने दी थी बेटी के मर्डर की सुपारी, नाबालिग पुत्री ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details