इटावा : बकेवर थाना क्षेत्र के अहेरीपुर में बीती 10 जून को एक युवक पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि शिकायतकर्ता युवक ने अपने विपक्षियों को फंसाने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची थी. तफ्तीश में मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने वादी युवक और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के अनुसार बीते 10 जून को बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहेरीपुर इलाके में रहने वाले विशाल दुबे ने खुद पर फायरिंग होने की सूचना दी थी. विशाल के मुताबिक वह अहेरीपुर से रामताल जा रहा था. रास्ते में गोलू राजावत, कल्लू राजावत गाड़ी से आए और उन्होंने तमंचे से मेरे ऊपर हमला कर दिया. गोली मेरे बाएं कंधे में लगी है. इस पर तत्काल पुलिस टीम एक्टिव की गई. प्राथमिक जांच के दौरान शिकायतकर्ता ही संदेह के घेरे में आ गया.