उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस चौकी में चल रहा था जुआ,एसएसपी ने चौकी इंचार्ज समेत पूरी चौकी कर दी लाइन हाजिर - crime news

Haldwani Policeman Gambling एसपी सिटी हरबंस सिंह ने निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को जुआ खेलते पकड़ा था. जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने सख्त कार्रवाई करते हुए पूरी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2024, 9:40 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में ड्यूटी छोड़कर चौकी के अंदर जुआ खेल रहे चौकी इंचार्ज और उनके साथी स्टाफ को एसपी सिटी ने औचक निरीक्षण कर रंगे हाथों पकड़ लिया.मामले की शिकायत मिलने पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने भी अपने स्तर से जांच कराई, पुष्टि होने पर एसएसपी ने हल्द्वानी की पूरी लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया है. एसएसपी ने साथ ही निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

जुआ खेलते पकड़े गए पुलिसकर्मी: जिन पुलिस कर्मियों पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने का जिम्मा है, वही ड्यूटी छोड़कर जुआ खेलने लगे तो आम जनता की सुरक्षा कैसे हो पाएगी? कुछ ऐसा ही नैनीताल जिले में देखने को मिला, जहां पुलिसकर्मियों ड्यूटी छोड़कर जुआ खेलते पकड़े गए. एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बीती रात करीब दो बजे एसपी सिटी हरबंस सिंह मुखानी थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण पर निकले थे. जब वह लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें सड़क पर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी करता नजर नहीं आया. एसपी सिटी चौकी के अंदर पहुंचे तो चौकी इंचार्ज, चौकी के हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल जुआ खेलते पाए गए.
पढ़ें-हरिद्वार में भयंकर जाम, घंटों फंसे रहे लोग, चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

एसएसपी ने किया लाइन हाजिर: अधिकारी को अचानक सामने खड़ा देखकर इन सभी पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. एसपी सिटी ने जिसके बाद घटनाक्रम की जानकारी एसएसपी प्रह्वाद नारायण मीणा को दी. जिसके बाद एसएसपी मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी इंचार्ज सुनील गोस्वामी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल शंकर सिंह, धीरज सुगड़ा और चालक कांस्टेबल सोबन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details