उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून में होगा दीपोत्सव, सवा लाख दीयों से जगमगाएगा परेड ग्राउंड, 2 फरवरी को अयोध्या जाएगी धामी कैबिनेट

Dhami cabinet will go Ayodhya,Deepotsav in Parade Ground राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में तैयारियां की जा रही हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देहरादून के परेड ग्राउंड में सवा लाख से अधिक दीप जलाये जाएंगे. इसके साथ ही 2 फरवरी को धामी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या जाएगी.

Etv Bharat
2 फरवरी को अयोध्या जाएगी धामी कैबिनेट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 20, 2024, 7:31 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 3:54 PM IST

देहरादून/मसूरी: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के तहत होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके तहत परेड ग्राउंड में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सवा लाख दीपक जलाए जाएंगे. वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद धामी कैबिनेट भी अयोध्या जाएगी. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया 2 फरवरी को पूरी कैबिनेट भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाएगी.

देहरादून में दीपोत्सव की तैयारी को लेकर अंतिम दिन जिलाधिकारी सोनिका ने शनिवार को परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया. साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड ग्राउंड में आयोजित होगा. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउण्ड का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरी करें. कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, विद्युत, पेयजल सहित सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए. साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले माननीय, गणमान्यों, उच्च अधिकारीगणों की सीटिंग व्यवस्था सहित जनता के लिए सीटिंग व्यवस्था और कार्यक्रम के दौरान पार्किंग, यातायात सुरक्षा आदि सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिए. गणतंत्र दिवस में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियों आदि कार्यक्रमों को योजना के तहत सही व्यवस्था कराने के साथ ही निमंत्रण के अनुसार गेट पर आने जाने की व्यवस्था और वाहन पार्किंग आदि सभी व्यवस्थाएं देख लें.

पढे़ं-हल्द्वानी में खास होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, ऐपण से सजाई जा रही दीवारें, दीपोत्सव की तैयारियां

परेड ग्राउंड में जलेंगे सवा लाख से अधिक दीप:जिलाधिकारी सोनिका ने बताया परेड ग्राउंड में आयोजित 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस में होने वाले कार्यक्रम और व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को समय से काम पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही दीपोत्सव के दिन परेड ग्राउंड लगभग सवा लाख से अधिक दीपों से जगमगाया जाएगा. जिसके लिए परेड ग्राउण्ड में व्यवस्था बनाई जा रही है.

पढे़ं-श्रीराम भक्ति में रंगा मुख्यमंत्री आवास, माननीयों ने किया सुंदरकांड पाठ, लगे जयकारे

2 फरवरी को अयोध्या जाएगी धामी कैबिनेट:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मसूरी राधा कृष्ण मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की. इस मौके पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भजन कीर्तन भी किया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा 14 जनवरी से पूरे उत्तराखंड में भाजपा के नेता कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मंदिरों की साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. उन्होंने कहा आज पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया में राम की गूंज है. उन्होंने कहा बड़े नेताओं को छोड़कर सभी लोग दलगत भावनाओं को छोड़कर प्रभु राम को प्रणाम कर आशीर्वाद लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा दो फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरी कैबिनेट अयोध्या में जाकर भगवान श्री राम के दर्शन करेगी.

Last Updated : Jan 22, 2024, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details