पटनाःराष्ट्रीय जनता दल ने औरंगाबाद के नव निर्वाचित सांसद अभय कुशवाहा को लोकसभा में पार्टी का संसदीय दल का नेता घोषित किया है. शुक्रवार को पटना हुई समीक्षा बैठक में यह घोषणा की गयी. 2024 लोकसभा चुनाव में अभय कुशवाहा ने बीजेपी के सुशील सिंह को पराजित किया था. अभय कुशवाहा, लवकुश के कुशवाहा जाति से आते हैं. उनके चयन के बाद स्पष्ट हो गया कि राजद आगामी विधानसभा चुनाव में कुशवाहा वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद करने की तैयारी में अभी से जुट गया है.
मीसा के रहते अभय का चुनाव क्योंः आरजेडी में शुरू से ही प्रमुख पदों पर लालू प्रसाद यादव के परिवार का कब्जा रहा है. केंद्र में भी लालू प्रसाद यादव संसदीय दल के नेता होते थे. बिहार विधानसभा में अभी उनके पुत्र विरोधी दल के नेता हैं तो पत्नी राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद में विरोधी दल की नेता हैं. लेकिन, इस बार लालू प्रसाद यादव ने अभय कुशवाहा को संसदीय दल का नेता बनाया है, जबकि उनकी पुत्री मीसा भारती लोकसभा का चुनाव जीती हैं.
कुशवाहा वोट बैंक पर नजरः राजनीतिक गलियारे में यह बात चल रही है कि आरजेडी लोगों के बीच में यह मैसेज देने का प्रयास कर रहा है कि राजद सिर्फ परिवार की ही नहीं सभी वर्गों की पार्टी है. अभय कुशवाहा के बहाने ही राजद की नजर कुशवाहा वोट बैंक पर भी है. अभय कुशवाहा ने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में पूरा पिछड़ा समाज राजद के साथ खड़ा दिखाई देगा. कुशवाहा वोट को लेकर अभय कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा वोट अब इंडिया गठबंधन के साथ दिखाई देगा.
"एनडीए ने हमेशा से कुशवाहा समाज का वोट लेने का काम किया. केवल कुशवाहा समाज ही नहीं पिछड़ा एवं अति पिछड़ा समाज भी अब जागरूक हो गया है. 2025 विधानसभा चुनाव में सभी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा का वोट महागठबंधन के पक्ष में जाएगा."- अभय कुशवाहा, नवनियुक्त राजद संसदीय दल के नेता