डीडवाना: मकराना में जलदाय विभाग के अभियंताओं और कर्मचारियों ने मंगलवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निजीकरण के माध्यम से राजस्थान वाटर सप्लाई एण्ड सीवरेज निगम के अधीन किए जाने का विरोध कर रहे थे. उन्होंने अपने हाथों में आरडब्ल्यूएसएससी का विरोध जताते हुए स्लोगन लिखे हुए पेम्पलेट ले रखे थे. अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस बारे में मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक रूप से उपखण्ड कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया.
कर्मचारियों ने बताया कि इस फैसले का खराब परिणाम कर्मचारियों के साथ जनता को भी भुगतना पड़ेगा. इससे बिजली की तरह जलापूर्ति की दरें भी काफी महंगी हो जाएगी. ज्ञापन में बताया कि पीएचईडी के कार्यों को आरडब्ल्यूएसएससी को हस्तांतरित किए जाने के बाद हैण्डपंप, नलकूप की स्वीकृतियां तथा जल योजनाओं से संबंधित सभी कार्यों को करवाने के लिए ऋण लेना होगा. ऋण के अभाव में कार्य की स्वीकृतियां जारी नहीं हो पाएगी. जिससे राज्य की पेयजल व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी.