समस्तीपुर :बेंगलुरु में बिहार के समस्तीपुर के इंजीनियर की मौत पर परिवार ने संदेह जाहिर किय है. मृतक रवि कुमार के पिता ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करार दिया है. इस मामले में उन्होंने बेंगलुरु पुलिस पर सवाल उठाते हुए, निष्पक्ष जांच की मांग की है. मामले में मृतक के भाई ने बेंगलुरु के ऐलहनका थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें रवि के तीन रूम पार्टनर को आरोपी बनाया गया है.
बेंगलुरु में समस्तीपुर के इंजीनियर की मौत :बेंगलुरू में समस्तीपुर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर रवि कुमार (34) ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई? इस मामले की गुत्थी उलझती जा रही है. इस बीच मृतक के परिवार ने बेंगलुरु पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है. मृतक इंजीनियर के पिता दिनेश राय ने कहा कि, बेटे ने आत्महत्या नहीं, उसकी हत्या की गयी है.
रवि कुमार के पिता ने बेंगलुरु पुलिस पर उठाए सवाल : मृतक रवि कुमार के पिता दिनेश राय ने बेंगलुरु पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि, जहां मेरा बेटा रहता था, वो घर पुलिस थाना के सामने ही है. ऐसे में जब मेरे बेटे ने आत्महत्या की तो पुलिस को इसकी जानकारी कैसे नहीं हुई. मेरे बेटे की मौत की सूचना पुलिस को किसने दी. इसका जवाब बेंगलुरु पुलिस देगी.
फोन करने वाला शख्स कौन था? : उन्होंने बताया कि बेंगलुरु पुलिस ने रवि के बारे में उन्हें किसी तरह की सूचना नहीं दी थी. किसी ने फोन पर सूचना दी कि आपका बेटा इस दुनिया में नहीं है. मृतक के पिता ने एक अनजान फोन कॉल का भी जिक्र किया, जिससे उन्हें एक संदिग्ध कॉल आया था. जब उन्होंने इस मामले में फोन कर पूछा तो, उस शख्स फोन काट दिया.
''सुबह 12 बजे मेरे मोबाइल पर फोन आया था.फोन करने वाले ने पूछा कि रवि कुमार के बारे में कुछ पता है, तो मैंने कहा कि वो ऑफिस गया होगा. इसके बाद मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया. जब मैंने काफी देर बाद फिर से फोन किया तो घंटी बजती रही, लेकिन सामने वाले ने फोन नहीं उठाया. यह किसका नंबर है मुझे इसकी जानकारी नहीं है.''- दिनेश राय, मृतक के पिता