देहरादून:उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल लाने वाले छात्रवृत्ति घोटाले का जिन्न एक बार फिर सामने आया है. इस बार छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का एक्शन चर्चाओं में है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने स्पेशल कोर्ट में छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी अधिकारियों और शिक्षण संस्थानों से जुड़े लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में 8 लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच की थी. जिसका चार्जशीट में भी जिक्र बताया गया है.
उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाले में हुई जांच के दौरान समाज कल्याण विभाग के कई अधिकारियों को जांच से गुजरना पड़ा है. इस दौरान समाज कल्याण विभाग के सीनियर अधिकारी गीताराम नौटियाल और अनुराग शंखधर समेत 8 के खिलाफ भी आरोप पत्र दिया गया. ईडी (ED) की ओर से दाखिल आरोप पत्र को स्पेशल कोर्ट में 30 अगस्त को संज्ञान में लिया जाएगा. इससे पहले इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
साल 2017 में सामने आया था मामला: साल 2017 में इस मामले के सामने आने के बाद इस पर जांच के आदेश दिए गए थे. सबसे पहले समाज कल्याण विभाग के स्तर पर ही इस मामले की जांच की जा रही थी, लेकिन बाद में यह मामला साल 2019 में एसआईटी यानी स्पेशल टास्क फोर्स को दे दिया गया. यह मामला जैसे ही एसआईटी के पास पहुंचा तो एक के बाद एक नए खुलासे हुए. यह मामला नैनीताल हाईकोर्ट भी गया. ऐसे में हाईकोर्ट की सख्ती पर एसआईटी हरकत में आई थी.