राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार द्वारा सर्दी में उधार ली बिजली को भाजपा सरकार को गर्मी में चुकाना पड़ रहा है- ऊर्जा मंत्री - power cut in rajasthan

बिजली संकट को लेकर कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने ऊर्जा मंत्री को दोषी ठहराया था. विधायक पर पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बिजली की समस्या के लिए कांग्रेस की सरकार को जिम्मेदार बताया.

राजस्थान में बिजली कटौती
राजस्थान में बिजली कटौती (ETV Bharat bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 10:02 PM IST

बूंदी. प्रदेश में बिजली संकट को लेकर बूंदी से कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने ऊर्जा मंत्री को दोषी ठहराया है. इसके बाद ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बिजली की समस्या पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार की गलत एग्रीमेंट के चलते सर्दी मे उधार ली गई बिजली को हमें गर्मी मे चुकाना पड़ रहा है. इसके चलते समस्या खड़ी हो रही है. रोजाना 900 लाख युनिट बिजली उधारी के एग्रीमेंट के चलते लौटानी पड़ रही है. इसके बावजूद सरकार बिजली कमी को देखते हुए जरूरी कदम उठा रही है.

कांग्रेस विधायक ने ये लगाए थे आरोप :इससे पहलेबूंदी से कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा था कि अव्यवस्था के लिए पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेदार बताना वर्तमान ऊर्जा मंत्री का दिवालियापन के अलावा कुछ नहीं है. अगर विभाग समय रहते आकलन कर लेते तो राजस्थान के नागरिकों और उनके बच्चों को भीषण गर्मी में तड़पना नहीं पड़ता. पूर्ववर्ती सरकार ने तो किसानों की रबी की फसल को बचाने के लिए भी अन्य प्रदेशों से अग्रिम समझौते किए थे, जिसके कारण किसानों की रबी की फसल बच पाई. उन्होंने कहा कि एक ओर तो मुख्यमंत्री असत्य बोलकर कहते हैं कि राजस्थान में कोई बिजली कटौती नहीं है और दूसरी तरफ राजस्थान के ऊर्जा मंत्री कटौती के बजाय लोड शेयरिंग के नाम से 5 से 6 घंटे गांव में कटौती कर रहे हैं, जो अनुचित है.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश में पानी के संकट पर भगवान भरोसे सरकार! मंत्री कन्हैयालाल बोले- भगवान से प्रार्थना है कि इस बार समय पर मानसून आए - Water Shortage In Rajasthan

विधायक हरिमोहन शर्मा ने भीषण गर्मी में बिजली की अव्यवस्था के लिए पूर्णतया सरकार और ऊर्जा मंत्री को दोषी ठहराया था. शर्मा ने कहा था कि इनको यह याद है कि प्रदेश में प्रतिदिन लगभग 5 फीसदी बिजली एग्रीमेंट के अनुसार दूसरे प्रदेशों को देना था, लेकिन उसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने का काम वर्तमान सरकार का था. यह बिजली एक्सचेंज में जितनी बिजली की आवश्यकता थी, उसका एग्रीमेंट नहीं करने के दोषी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details