दुर्ग : दुर्ग जिले से लगा हुआ क्षेत्र धमधा कभी अपने तालाबों के कारण जाना जाता था. इसे छह कोरी, छह आगर तरिया यानी 126 तालाबों वाला नगर कहा जाता है. धर्मधाम धमधा और तालाबों के नगर पर सीजीपीएससी में भी प्रश्न पूछा गया था, क्योंकि जितने तालाब पहले धमधा में थे,उतने किसी दूसरे स्थान में नहीं थे. लेकिन ये तालाब विकास की भेंट चढ़ गए.सरकारी आंकड़ों में अब धमधा में तालाबों की संख्या 29 रह गई है. अधिकारी भी मानते हैं कि अधिकांश तालाब अतिक्रमण की भेंट चढ़ गए हैं. अब जितने भी तालाब बचे हैं, उन्हें जन जागरूकता अभियान चलाकर बचाया जाएगा. ईटीवी भारत की मुहिम भी इन तालाबों के अस्तित्व को बचाने की है.
अतिक्रमण के कारण तालाब विलुप्त :धमधा के अधिकांश तालाब अवैध कब्जे की भेंट चढ़कर विलुप्त हो गए. सिर्फ 29 तालाब ही बचे हैं. वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओपी ठाकुर ने बताया कि धमधा में त्रिमूर्ति महामाया मंदिर 900 साल पुराना माना जाता है. यह धमधा का सबसे पुराना मंदिर है.धमधा में 126 तालाब हुआ करते थे, अब केवल 29 बचे हैं.
जितने भी तालाब बचे हैं, पूरी तरह से सफाई कर कर लोगों को जागरूक करेंगे और लोगों को कहेंगे कि तालाबों में कचरा ना डालें.तालाबों को बचाना है तो लोगों को जागरूक होना जरूरी है. तालाबों को अतिक्रमण कर लोग घर बना रहे हैं. उन्हें भी हम नोटिस और समझाईश दे रहे हैं- ओपी ठाकुर,नगर पालिका अधिकारी
मोतियों की माला की तरह सजाए गए थे तालाब :वहीं स्थानीय निवासी गोविंद पटेल के मुताबिक धमधा को छै कोरी है आगर तरिया वाले गांव के रूप में जाना जाता है. यानी 126 स्थान तालाब वाला गांव,छत्तीसगढ़ में ऐसे कई स्थान हैं, जहां यह कहावत सुनने को मिलती हैं.रतनपुर,खरौद,नवागढ़,आरंग और मल्हार इसमें शामिल हैं.लेकिन जितने तालाब आज धमधा में दिखते है,उतने दूसरे स्थान पर नहीं दिखते.
मोतियों की माला की तरह 126 तालाबों का निर्माण किया गया था.एक तालाब के पूरा भरने पर दूसरे तालाब में अतिरिक्त पानी चला जाता था.ये सिलसिला 126 तालाबों के पूरा भरने तक चलता रहता था. लेकिन आज यहां आने वाले पर्यटक जब स्थानीय निवासियों से पूछते है कि अब कितने तालाब है तो जबाव होता है 25-30 तालाब - गोविंद पटेल,स्थानीय
वहीं इतिहासकार डॉ विनय शर्मा का कहना है कि धमधा को धर्म नगरी के नाम से जाना जाता है,क्योंकि वहां पर अनेकों प्रसिद्ध मंदिर है, साथी धमधा में 126 तालाब हुआ करते थे, लेकिन अब 100 से ज्यादा तालाब विलुप्त हैं.