पटना:नगर को स्वच्छ सुंदर व शहर में नासूर बन चुके जाम से निजात दिलाने के लिए विशेष अभियानचलाया जायेगा. नगर क्षेत्र में सड़कों पर अवैध अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन लगने वाले जाम से समाज का हर तबका परेशान है. सड़क किनारे अस्थायी व स्थायी रूप से अतिक्रमण के कारण जाम लगा रहता है, जिससे आम लोगों के साथ स्कूली बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है.
19 फरवरी से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान:अनुमंडल व नगर परिषद प्रशासन द्वारा अनेकों बार जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है, लेकिन अब तक नगर को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया है. अतिक्रमण हटाने के 24 घंटे के बाद ही सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों द्वारा फिर से अतिक्रमण कर लिया जाता है.
अधिकारी से लेकर पुलिस पदाधिकारी सड़क पर उतरेंगे:अनुमंडल व नगर परिषद प्रशासन द्वारा एक बार फिर पूरी कार्य योजना तैयार कर अतिक्रमण हटाने का अभियान आगामी 19 फरवरी से शुरू किया जायेगा. नगर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए अधिकारी से लेकर पुलिस पदाधिकारी सड़क पर उतरेंगे. परिषद के ईओ जगन्नाथ यादव ने बताया कि डीएम के आदेश के आलोक में आगामी 19 फरवरी से 1 मार्च तक नगर से अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाया जायेगा.
"सगुना मोड़ से रूपसपुर नहर तक सड़क के दोनों किनारे, गोला रोड से तकियापर , सगुना मोड़ से डीआरएम चौराहे तक, गांधी मैदान मुख्य मार्ग समेत आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया जायेगा. बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया जायेगा और जुर्माना वसूला जायेगा."-जगन्नाथ यादव, ईओ, नगर परिषद