मिर्जापुर:जिले केजिगना थाना क्षेत्र के गोनौरा गांव में शुक्रवार की शाम उस समय हड़कम मच गया, जब अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और राजस्व की टीम के सामने एक महिला ने विरोध करते हुए अपनी झोपड़ी में आग लगा दी. गनीमत रही की जलती झोपड़ी के बीच महिला को पुलिस वालों ने सुरक्षित झोपड़ी से बाहर निकाल लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, चन्द्रमनी गुप्ता काफी दिनों से कब्रिस्तान और ग्राम बंजर की जमीन पर मड़हा लगाकर परिवार समेत रह रहा था. उपजिलाधिकारी, सदर आशाराम वर्मा के निर्देश पर कानूनगो पन्नालाल यादव लेखपाल उमेश तिवारी, बैश अंसारी अतिक्रमण हटवाने गए थे. इस दौरान अतिक्रमणकारी चांदमणि गुप्ता के घर की महिला ने झोपड़ी में आग लगा दी. झोपड़ी जलते देख पुलिस वालों ने महिला को झोपड़ी से बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया. पुलिस के सामने झोपड़ी जलने का वीडियो अब सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.