राजस्थान

rajasthan

जालौर के ओडवाड़ा में अतिक्रमण मामला : हाईकोर्ट ने याचिकाएं निस्तारित की, तहसीलदार को पट्टों की जांच के दिए निर्देश - Odwada Encroachment case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 18, 2024, 6:16 AM IST

पिछले दिनों जालौर के ओडवाड़ा में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कारवाई को लेकर बवाल मच गया था. संबंधित पक्षों की सुनवाई के दौरान अब राजस्थान हाईकोर्ट ने तहसीलदार को याचिकाकर्ताओं के दस्तावेजों की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.

ODWADA ENCROACHMENT CASE
ओडवाडा में अतिक्रमण मामला (FILE PHOTO)

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने बुधवार को जालौर के ओडवाड़ागांव में राजस्व भूमि से बेदखली के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने तहसीलदार को याचिकाकर्ताओं के दस्तावेजों की जांच करने के बाद विधि सम्मत आदेश पारित करने के निर्देश दिए है. जस्टिस दिनेश मेहता की एकलपीठ के समक्ष ओडवाडा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों की ओर से दायर अलग-अलग याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए उनका निस्तारण किया गया.

याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता श्याम पालीवाल सहित अन्य अधिवक्ताओं ने याचिकाए पेश की. कोर्ट को बताया कि हाईकोर्ट खंडपीठ में अवमानना याचिका की पालना में प्रशासन की ओर से बेदखली की कारवाई को अंजाम दिया जा रहा है, जबकि कइयों के पास भूमि का पट्टा व सनद है. कोर्ट ने सुनवाई के बाद सभी याचिकाओं को निस्तारित करते हुए कहा कि सभी याचिकाकर्ता अपने स्वामित्व सम्बंधी पट्टे, दस्तावेजी साक्ष्य और भुगतान की रसीद जैसे सभी दस्तावेज की प्रमाणित प्रतिलिपि 31 जुलाई 2024 को या उससे पहले तहसीलदार के समक्ष पेश करें. तहसीलदार आहोर प्रत्येक याचिकाकर्ता की ओर से दिए गए जवाब और दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर प्रत्येक मामले पर विचार करेंगे.

इसे भी पढ़ें :ओडवाड़ा अतिक्रमण मामले में सरकार का हलफनामा, कोर्ट ने कहा- ओरण से अतिक्रमण हटाने की रिपोर्ट करें पेश, तहसीलदार-जिला कलेक्टर तलब - Jalore Bulldozer Action

कोर्ट ने कहा कि तहसीलदार यह निष्कर्ष दर्ज करेंगे कि क्या इन याचिकाकर्ताओं के पास वैध स्वामित्व पट्टा या कोई अन्य अधिकार है. यह कार्यवाही 30 सितम्बर 2024 से पहले पूरी कर ली जाए. तहसीलदार अपनी जांच में इस निष्कर्ष पर पहुंचता है कि याचिकाकर्ताओं मे से किसी के पास वैध हक पट्टा नहीं है तो वह ऐसे कब्जाधारियों को नोटिस जारी करने की तिथि से 15 दिन की अवधि में अपने निर्माण या कब्जे को हटाने के लिए निर्देश देगा. यदि उसके बाद ऐसा अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो तहसीलदार कानून के अनुसार उचित कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र होगा.

हाईकोर्ट ने कहा कि तहसीलदार को कब्जाधारियों की ओर से प्रस्तुत पट्टे सनद या हक विलेखों की सत्यता या प्रमाणिकता के बारे में संदेह है तो वह ग्राम पंचायत ओडवाड़ाया विकास अधिकारी आहोर से अपेक्षित रिपोर्ट तलब करेंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों ओडवाड़ामें अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कारवाई को लेकर बवाल मच गया था और सरकार ने केबिनेट मंत्री को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details