उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर में वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाले बदमाश का एनकाउंटर, 2 वन तस्कर गिरफ्तार

6 सितंबर को वन तस्करों की फायरिंग में रेंजर समेत कई वन कर्मी घायल हुए थे, अब तक 4 वन तस्कर गिरफ्तार

UDHAM SINGH NAGAR ENCOUNTER
उधमसिंह नगर में एनकाउंटर (Photo Courtesy- Udham Singh Nagar Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

रुद्रपुर: वन विभाग पर फायरिंग करने वाले दो और तस्करों को पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एक तस्कर बदमाश को बुधवार शाम को पकड़ा. दूसरे का रात में एनकाउंटर हुआ. घायल वन तस्कर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस वन तस्कर बदमाश के खिलाफ 51 मुकदमे दर्ज हैं.

वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले बदमाश का एनकाउंटर: वन विभाग की टीम पर फायर कर घायल करने के मामले में गदरपुर पुलिस और एसओजी पुलिस ने वांछित चल रहे बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है. आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी गदरपुर में वन अधिनियम और केलाखेड़ा में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था. आरोपी के खिलाफ जनपद सहित यूपी में 51 मुकदमे दर्ज हैं. देर रात एसएसपी ने अस्पताल पहुंच कर एनकाउंटर की जानकारी ली.

एनकाउंटर के बाद संगत सिंह गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक उनकी टीम को सूचना मिली थी कि वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाला आरोपी संगत सिंह उर्फ संगी गदरपुर से भागने की फिराक में है. पुलिस और एसओजी टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली. पुलिस के अनुसार अपने आप को फंसता हुआ देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया.

संगत सिंह पर दर्ज हैं 51 मुकदमे: इसके बाद घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. देर रात एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर अधीनस्थों से जानकारी प्राप्त की. गौरतलब है कि बदमाश के खिलाफ उधमसिंह नगर जनपद सहित उत्तर प्रदेश में 51 मुकदमे पंजीकृत हैं. आरोपी गदरपुर और केलाखेड़ा थाने के मुकदमों में वांछित चल रहा था.

एक और हमलावर बदमाश गिरफ्तार: वहीं वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने के एक और आरोपी को इस एनकाउंटर से पहले पुलिस और एसओजी ने गिरफ्तार किया. 6 सितंबर की शाम को इस बदमाश गदरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया. थाना गदरपुर, केलाखेड़ा पुलिस और एसओजी टीम द्वारा स्वर्ण सिह उर्फ सोनू उर्फ चिकना निवासी मडियाहट्टू थाना केलाखेड़ा, जनपद उधमसिह नगर को गिरफ्तार किया गया है. स्वर्ण सिंह को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

6 सितंबर को वन विभाग की टीम पर हुआ था हमला: गौरतलब है कि 6 सितंबर 2024 को तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज में वन विभाग की टीम को अवैध पेड़ कटान की सूचना मिली थी. जैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो वन तस्करों ने फॉरेस्ट टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में रेंजर रूप नारायण गौतम सहित कई वन कर्मी घायल हो गए थे. बाद में रेंजर की तहरीर के आधार पर संगत सिंह उर्फ संगी, गुरमीत सिंह/गुरमेज सिंह उर्फ गेजी, सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी, संदीप तथा कुलदीप सिंह उर्फ किप्पी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

अब तक 4 हमलावर बदमाश गिरफ्तार: मुकदमे की विवचना के दौरान वन तस्कर छिन्दर सिंह, बाबू, सुरेन्द्र सिंह उर्फ छेतु, सोनू उर्फ चिकना, करन सिंह व करन सिंह पुत्र माण्डा सिंह के भी उक्त घटना में शामिल होना पाया गया. बाद में एसएसपी द्वारा थाना पुलिस सहित एसओजी टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे. टीम द्वारा आरोपी गुरमीत सिह उर्फ गेजी को 9 सितंबर 24 और सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी को 12 सितंबर 24 को गिरफ्तार किया कर जेल भेज दिया गया था. टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. अब तक चार वन तस्कर बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं. 5 से 5 बदमाशों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में वनकर्मियों की लकड़ी तस्करों से मुठभेड़, रेंजर समेत तीन कर्मचारियों को लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details