उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सुलतानपुर की ज्वैलरी दुकान में 1.5 करोड़ की डकैती डालने वाले तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 15 किलो चांदी जब्त - sultanpur loot case

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Sep 3, 2024, 10:34 PM IST

सुल्तानपुर चौक ठठेरी बाजार में बीते बुधवार को सर्राफा व्यवसायी की दुकान से लूट करने वाले तीनों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ (Police Encounter in Sultanpur) के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में तीनों बदमाशों के पैर में गोलियां लगी हैं. इस दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है.

सुल्तानपुर में आभूषण दुकान में लूट.
सुल्तानपुर में आभूषण दुकान में लूट. (Photo Credit: ETV Bharat)

सुल्तानपुर एसपी ने किया डकैती का खुलासा (Video Credits ETV Bharat)

सुल्तानपुर:यूपी के सुल्तानपुर जिले के चौक ठठेरी बाजार में हफ्ते भर पहले आभूषण व्यवसाई से करोड़ों की लूट मामले में शामिल अमेठी जिले के तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में तीनों बदमाशों को गोली लगी है और एसओजी सिपाही शैलेश राजभर भी घायल है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि, बदमाशों के पास से 15 किलो चांदी, 38 हजार 500 रुपए नगद, अवैध तमंचा और बाइक बरामद हुआ है. वारदात में शामिल आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के नाम समाने आए हैं, जिनकी पुलिस टीम को तलाश है.

एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि, सोमवार की रात मुठभेड़ में अमेठी के सहरी गांव निवासी सचिन सिंह, गोविंद सिंह और पीपरपुर के हारीपुर के रहने वाले त्रिभुवन उर्फ लाला को पकड़ा गया है. तीनों बदमाशों के पास से 5-5 किलो चांदी बरामद हुई है. इसके अलावा सचिन के पास से 12,500 रुपए, एक तमंचा और कारतूस, त्रिभुवन के पास से 12,000 रुपए, एक तमंचा और कारतूस और पुष्पेंद्र के पास से 14,000 रुपए, तमंचा और कारतूस मिला है.

सोमेन वर्मा के मुताबिक बदमाशों के गैंग का सरगना अमेठी के मोहनगंज थाना इलाके के भवानीनगर निवासी विपिन सिंह है, जिसने घटना के बाद रायबरेली की कोर्ट में गैंगगेस्टर के मामले में सरेंडर कर दिया था. आभूषण व्यवसाई भरत सोनी के यहां लूट में विपिन गिरोह का सदस्य अमेठी जिले का फुरकान और अनुज प्रताप सिंह, मोहनगंज का विवेक सिंह, अरबाज और विनय शुक्ला, जौनपुर का मंगेश यादव और अजय यादव, प्रतापगढ़ का अंकित यादव, आजमगढ़ जिले का अरविंद यादव, रायबरेली का दुर्गेश प्रताप सिंह रायबरेली शामिल है.

बता दें, कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में बीते बुधवार को सर्राफ भरत जी सोनी की दुकान पर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला था. बदमाश दुकान से करीब डेढ़ करोड़ के जेवरात लूट ले गए थे. सरेआम लूट के बाद सियासी दखल भी हुआ था. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बसपा प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे थे. इसके चलते पुलिस पर घटना के वर्कआउट को लेकर काफी दबाव था.

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर में पुलिस मुठभेड़, इनामी बदमाश और सिपाही घायल

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर: पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल

Last Updated : Sep 3, 2024, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details