हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नरवाना में रंगदारी वसूलने गए बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़, 1 गिरफ्तार, 2 फरार - ENCOUNTER IN SONIPAT

सोनीपत के गोहाना में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो फरार हो गए.

Encounter in Sonipat
Encounter in Sonipat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2024, 6:36 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 7:27 PM IST

सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद है. सोनीपत के गोहाना में कई गैंग के बदमाश सक्रिय नजर आ रहे हैं. करीब 10 दिन पहले गोहाना के व्यापारी से व्हाट्सएप के माध्यम से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में रविवार को क्राइम ब्रांच सोनीपत की कई टीमों की जींद के नरवाना में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया. जबकि दो बदमाशों में से एक को गोली लग गई. जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए.

एनकाउंटर में बदमाशों को मार गिराया: मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि सोनीपत के गोहाना में सुनील नाम के एक सुनार से करीब 10 दिन पहले व्हाट्सएप के माध्यम से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी मांगने वाले बदमाशों ने कुख्यात भाऊ गैंग का नाम लिया था. भाऊ गैंग के ही शार्प शूटरों ने मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग की थी. हालांकि फायरिंग करने वाले तीनों बदमाशों को एसटीएफ सोनीपत और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ में मार गिराया गया.

Encounter in Sonipat (Etv Bharat)

पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़: लेकिन अब उसी गैंग का नाम सामने आने के बाद पुलिस फिर हरकत में आई और सुनील को विश्वास में लेते हुए उसके साथ नरवाना पहुंची तो वहां पर मौजूद गिरफ्तार बदमाश गुरविंदर और उसके साथियों को भनक लग गई कि सुनील पुलिस के साथ आया है. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर भी फायरिंग की और इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगने की आशंका है. जबकि एक बदमाश गुरविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को बदमाशों की गाड़ी से दो पिस्टल और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

सर्च ऑप्रेशन जारी: क्राइम ब्रांच की टीमों ने एक आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपी अभी इस पूरे मामले में फरार चल रहे हैं. जिस आरोपी को गोली लगी है. वह फरार बताया जा रहा है और उसकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम में अभी भी जींद और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चल रही हैं. लेकिन इस मामले से स्पष्ट हो रहा है कि सोनीपत के गोहाना में भाऊ गैंग एक बार फिर सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन पुलिस इस दावे से साफ इंकार कर रही है, कि ये गैंग भाऊ गैंग का सिंडिकेट है. लेकिन व्यापारी सुनील को जो फोन कॉल आया था. उसने भाऊ गैंग का नाम लिया गया था.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ बम ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने ली धमाके की जिम्मेदारी, कहा- प्रोटेक्शन मनी नहीं दी

ये भी पढ़ें:रोहतक में गैंगस्टर सन्नी रिटौली का गुर्गा गिरफ्तार, 8 देसी पिस्तौल और 24 जिंदा कारतूस मिले

Last Updated : Dec 1, 2024, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details