नई दिल्ली/नोएडा: 100 सेचोरी करने वाले 25 हजार के इनामी शातिर चोर को नोएडा कोतवाली फेज-3 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. फरार हुई उसकी पत्नी को काम्बिंग के बाद गिरफ्तार किया है. दोनों के ऊपर दिल्ली-एनसीआर में सौ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने एक कार एक्सयूवी-700 बरामद की है. जिसका इस्तेमाल ये चोर दंपति चोरी का माल ठिकाने लगाने का काम करता था.
नोएडाः 'लग्जरी गाड़ी में घूमते थे, मिलकर ठगते थे पति-पत्नी', 100 से ज्यादा चोरी के मुकदमे; मुठभेड़ में पकड़े गए - ENCOUNTER IN NOIDA
डीसीपी ने कहा- पुलिस ने कार चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा तो तेजी से भागने लगे, पीछा करके पकड़ा.
Published : Jan 3, 2025, 1:32 PM IST
खुद को घिरा हुआ देख भागने का किया प्रयास
पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान दिल्ली निवासी संजय पहाड़िया के रूप में की गई. उसके पास से एक तमंचा और गाड़ी बरामद हुई. संजय पहाड़िया को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान एक महिला को भी गिरफ्तार किया. महिला की पहचान रेखा पहाड़िया के रूप में हुई. जो संजय पहाड़िया की पत्नी है.
थाना फेज-3 पुलिस मामूरा चौक रोड पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक एसयूवी 700 में दो व्यक्ति सवार दिखे. पुलिस ने कार चालक को गाड़ी रोकने का तो तेजी से भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा किया. और सेक्टर-71 स्थित छठ पूजा रोड पर घेर लिया. खुद को घिरा हुआ देख दोनो गाड़ी से उतरकर भागने के प्रयास किया गया. साथ ही पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी. पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया. - डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी