मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस एनकाउंटर में दो अपराधियों को गोली लगी है. दरअसल अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के पास सिकंदरपुर पुलिस की अभिरक्षा से लुटेरा गैंग के दो बदमाश फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां दागी.
मुजफ्फरपुर में एनकाउंटर :बताया गया कि तीन अपराधियों को सिकंदरपुर पुलिस ने इंजीनियर को गोली मारने के मामले में गिरफ्तार किया था. देर रात तीनों को एसकेएमसीएच से इलाज करवाकर पुलिस लौट रही थी. इसी दौरान दो अपराधी पुलिस जीप से कूदकर भाग निकले, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन : सूचना मिलने पर एसएसपी और सिटी एसपी दल-बल के साथ अहियापुर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए मुरादपुर, शेखुपर और जीरोमाइल के पास के तीन मोहल्लों में सर्च अभियान शुरू किया. इसी दौरान देर रात करीब 1 बजे मेडिकल ओवरब्रिज के पास बदमाशों के होने की सूचना मिली तो पुलिस टीम ओवरब्रिज के पास पहुंची, जहां दोनों के भिड़ंत हो गई.
कस्टडी से भागे दो बदमाशों को मारी गोली : पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए. दोनों का पुलिस की अभिरक्षा में एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है. दोनों के पांव में गोली लगी है. दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.