दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: एक रात में दो इलाकों में मुठभेड़, 4 गिरफ्तार, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली - Encounter in Ghaziabad - ENCOUNTER IN GHAZIABAD

Encounter in Ghaziabad: गाजियाबाद में शुक्रवार रात दो थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें कुल चार बदमाश पकड़े गए. दो बदमाशों को पैर में गोलियां लगी है. इन बदमाशों ने पूछताछ में चेन-मोबाइल लूट की दर्जनों वारदातें कुबूली की. पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

एक रात में दो इलाकों में मुठभेड़
एक रात में दो इलाकों में मुठभेड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2024, 2:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. शुक्रवार देर रात से शनिवार की सुबह के बीच, पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा, मोबाइल फोन, लूट का पैसा और चोरी की मोटरबाइक बरामद की है.

इंदिरापुरम अंडरपास के पास मुठभेड़:20 सितंबर 2024 को खोड़ा थाना पुलिस ने लूट और स्नैचिंग रोकने के लिए चेकिंग के दौरान दो बदमाशों, नियाजू (24) और समीर (23), को इंदिरापुरम अंडरपास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में समीर ने बताया कि लूटे गए मोबाइल कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में छिपाए गए हैं। जब पुलिस उन्हें बरामदगी के लिए वहां लेकर गई, तो समीर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में समीर के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक तमंचा, पांच लूटे गए मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद की.

गाजियाबाद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें-खजूरी खास में युवक की चाकू मारकर हत्या, हमलावरों में महिला भी शामिल, दो गिरफ्तार

दूसरी मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार:20 और 21 सितंबर की दरमियानी रात इंदिरापुरम थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अन्य बदमाशों, आरिफ (25) और सुहेल उर्फ सुऐव (26), को रोका. ये मोटरबाइक पर थे और पुलिस को देखकर भागने लगे. भागते समय बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. फायरिंग में आरिफ घायल हो गया, जबकि सुहेल को बाद में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, लूट की गई चैन के पैसे और चोरी की बाइक बरामद की. दोनो ही मामले में पकड़े गए बदमाशों के अपराधिक इतिहास हैं. जिनकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी.

यह भी पढ़ें-घर वाले डाल रहे थे शादी का दवाब, लड़की ने रची अपहरण की साजिश, पुलिस ने खोज निकाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details