हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के पलवल में यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 बदमाशों को लगी गोली - PALWAL ENCOUNTER

हरियाणा के पलवल में यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है. इस दौरान तीन बदमाशों को गोली लगी है.

Encounter between UP Police and miscreants in Palwal
हरियाणा के पलवल में यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2024, 9:33 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 10:10 PM IST

पलवल : हरियाणा के पलवल में यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान तीन बदमाशों को गोली लगी है. यूपी पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

पलवल में मुठभेड़ :पलवल में आज शाम यूपी पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगी है. लुटेरों को मथुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हथीन थाना प्रभारी मनोज ने बताया की यूपी के जिला मथुरा के कंगना भूरिया गांव निवासी रणवीर ने उन्हें दी शिकायत में कहा कि वो ड्राइवर की नौकरी करता है. 28 दिसंबर को वो पिकअप गाड़ी में सवार होकर मथुरा की कंपनी से कुंडली सोनीपत और बागपत गया था. जब वो वापस आ रहा था तो रास्ते में उससे 3 लोगों ने लिफ्ट मांगी. उसने उन्हें गाड़ी में बैठा लिया. पलवल के निकट उन लोगों ने हथियार के बल पर उसे बांधकर रोड की साइड में फेंक दिया और पिकअप गाड़ी, नकदी और मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए. वो जैसे- तैसे एक्सप्रेसवे के ऊपर पहुंचा और राहगीरों से मदद मांगी. अंधेरा होने के कारण कोई नहीं रुका. उसी दौरान पलवल पुलिस की पेट्रोलिंग करती गाड़ी मौके पर पहुंच गई तो पुलिस ने उसके हाथ पैर खोले.

पलवल में यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Etv Bharat)

पुलिस ने शुरू की नाकेबंदी :पीड़ित ने लूट की वारदात पुलिस को बताई तो पुलिस कर्मचारियों ने वायरलेस पर पलवल पुलिस और मथुरा जिले के सभी थानों को लूट की सूचना दी. जिसके बाद मथुरा और हथीन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक की शिकायत पर 3 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. मथुरा के रिफाइनरी थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि जब उन्हें सूचना मिली थी कि हरियाणा की तरफ से कुछ लुटेरे गाड़ी चालक को रस्सी से बांधकर गाड़ी को लूटकर मथुरा की तरफ भागे हैं. उन्होंने उच्च अधिकारियों के आदेश पर नाकाबंदी शुरू की.

बदमाशों से मुठभेड़ :थाना रिफाइनरी और चौकी कृष्णा नगर पुलिस की टीम ने नेशनल हाईवे -19 पर बैरियर लगाकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और फिर दोनों तरफ से घिरे देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू किया. पुलिस ने बदमाशों को कई बार चेतावनी दी लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग शुरू की. गोली लगने से लुटेरे घायल हो गए और पुलिस टीम ने उनको दबोच दिया. गिरफ्तार लुटेरों में जिला हरदोई यूपी के पिहानी निवासी लखन, आशीष और शकील थे. मथुरा पुलिस ने उनसे तीन तमंचे, पांच खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. मथुरा रिफाइनरी थाना पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 29, 2024, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details