फतेहाबाद: हरियाणा में फतेहाबाद के गांव बड़ोपल मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. जिसके चलते मंदिर का पुजारी धरने पर बैठ गया है. 1 जनवरी को चोरी की घटना सामने आई थी और मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. पुजारी ने कहा कि मंदिर परिसर में चोर जूते लेकर घुसे थे. जिसके चलते आस्था का अपमान हुआ है. पुजारी ने पुलिस से जल्दी चोरों को जल्दी गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है.
मंदिर में चोरी की घटना से आहत पुजारी: मामले में गुरु जम्भेश्वर मंदिर कमेटी के सदस्य राहुल की शिकायत पर सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उधर श्री श्याम बाबा मंदिर में चोरों के घुसने से गुस्साए मंदिर के पुजारी आमरण अनशन पर बैठ गए. उनका कहना है कि जब तक चोरों को नहीं पकड़ा जाता, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा. चोर जूते समेत मंदिर परिसर में घुसे हैं. जिससे धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं.
आमरण अनशन पर बैठे मंदिर पुजारी: मंदिर के पुजारी अमित ने बताया कि चोर ने अलमारी तोड़ी और वहां से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. साथ ही वह जूते पहनकर बाबा के दरबार में घुस गया. जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए वे आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उन्होंने बताया कि गांव के तीन मंदिरों में चोरी की गई और दो दुकानों के भी ताले तोड़े गए, पुलिस जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार करें.
मंदिर के ताले और दानपात्र टूटे मिले: इस मामले में पुलिस को दी शिकायत में राहुल ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को श्याम मंदिर में जागरण चल रहा था, जो कि रात को साढ़े 12 बजे तक चला. इसके बाद सभी अपने घरों में चले गए. एक जनवरी की सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचा, तो उसने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था. दानपात्र भी टूटा हुआ मिला. जिसमें करीब 2 हजार रुपये की नकदी थी. चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसके अलावा, हनुमान मंदिर व गुरु जम्भेश्वर मंदिर के भी ताले टूटे मिले. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: DU में प्रोफेसर बनने का झांसा देकर ठगे 26 लाख, 2 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: हिसार में मानसिक तौर पर परेशान दो युवकों ने की आत्महत्या, एक युवक राष्ट्रपति से हो चुका था सम्मानित, सुसाइड नोट बरामद