नई दिल्ली/नोएडाः सेंट्रल नोएडा के कोतवाली फेज 2 पुलिस और दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने मौके से फरार घायल बदमाश के साथी को भी घेराबंदी कर दबोच लिया. बदमाशों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल और तमंचा समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थाने में कई मुकदमे दर्ज है. घायल बदमाश की पहचान दीपांशु उर्फ दीपू के रूप में हुई है, जबकि चांद मौहम्मद को घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा है.
चेकिंग के दौरान मुठभेड़: एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस की टीम सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन याकूबपुर कट पर चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियो को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देख कर वह तेजी से मोटरसाइकिल को भगाने लगे.
मुठभेड़ में एक घायल एक फरार:पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर दोनों तेजी से भागने लगे. तभी सामने से भी पुलिस टीम को आता देखकर दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल को सड़क पर छोड़कर भागने लगे. इसी बीच एक बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया. वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने मौके से फरार घायल बदमाश के साथी को घेरा बंदी कर दबोचा लिया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस और दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ (ETV Bharat)
बदमाशों के कब्जे से कई चीजें बरामद:एडीसीपी नोएडा सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जिसे बदमाशों द्वारा सेक्टर-83 रेडलाइट के पास एक कंपनी के बाहर से चोरी की गई थी. बदमाशो के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी पता की जा रही है.