दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार - Encounter between police and robbers - ENCOUNTER BETWEEN POLICE AND ROBBERS

गाजियाबाद पुलिस ने थाना टीला मोड़ इलाके में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सड़क मार्ग से इन दोनों के आने की खबर मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दोनोंं बदमाशों के पैर में गोली लगी है.

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में दो लुटरों की पुलिस के साथ मुठभेड़
गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में दो लुटरों की पुलिस के साथ मुठभेड़ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 9, 2024, 4:38 PM IST

गाजियाबाद में लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई. इसके बाद दो लुटेरे गिरफ्तार किया गया है. थाना टीला मोड़ पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लुटेरे सड़क मार्ग से भोपुरा की तरफ अवैध हथियार लेकर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने भोपुरा लोनी रोड पंचशील कट पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की.

भौपुरा की ओर से एक काले रंग की मोटर साइकिल पर दो युवक आते दिखाये दिये. जिन्हें देखते ही मुखबिर ने बताया कि यही वे दोनों लुटेरे है. जिन्होने कुछ दिन पूर्व एमके रेस्टोरेन्ट के पास से लूट की घटना को अंजाम दिया था. थाना टीला मोड़ पुलिस टीम द्वारा दोनों मोटर साइकिल सवार युवकों को टार्च की रोशनी लगाकर रूकने का इशारा किया गया तो उन्होने पुलिस को देखकर मेन रोड से मोटर साइकिल बायीं तरफ की और सर्विस रोड पर भागने लगे.

भागने के दौरान लुटेरों की मोटरसाइकिल सीवर के ढक्कन से टकराकर गिर गई. पुलिस को अपनी तरफ आता देख इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.जिसके बाद आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक आरोपी अनस के बाएं पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया. घायल अनस को उपचार के लिए सीएचसी लोनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम के मुताबिक अनस और आदिल के द्वारा कुछ दिन पूर्व भी थाना टीला मोड़ इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. अनस के कब्जे से से एक अवैध तंमचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, लूट का एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. अनस और आदिल के साथ लूटपाट में शामिल दो अन्य साथियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें :रेकी कर वाहनों की चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, तमंचा और कारतूस बरामद

आरोपी अनस के विरुद्ध दिल्ली गाजियाबाद में लूट और आर्म्स एक्ट के कुल तीन मुकदमे दर्ज हैं जबकि आदिल के विरुद्ध गाजियाबाद में लूट और आर्म्स एक्ट के कुल दो मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :कार शोरूम फायर‍िंग मामले में स्‍पेशल सेल ने नीरज फरीदपुरिया सिंडिकेट के गुर्गे को गोवा से दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details