नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई. इसके बाद दो लुटेरे गिरफ्तार किया गया है. थाना टीला मोड़ पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लुटेरे सड़क मार्ग से भोपुरा की तरफ अवैध हथियार लेकर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने भोपुरा लोनी रोड पंचशील कट पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की.
भौपुरा की ओर से एक काले रंग की मोटर साइकिल पर दो युवक आते दिखाये दिये. जिन्हें देखते ही मुखबिर ने बताया कि यही वे दोनों लुटेरे है. जिन्होने कुछ दिन पूर्व एमके रेस्टोरेन्ट के पास से लूट की घटना को अंजाम दिया था. थाना टीला मोड़ पुलिस टीम द्वारा दोनों मोटर साइकिल सवार युवकों को टार्च की रोशनी लगाकर रूकने का इशारा किया गया तो उन्होने पुलिस को देखकर मेन रोड से मोटर साइकिल बायीं तरफ की और सर्विस रोड पर भागने लगे.
भागने के दौरान लुटेरों की मोटरसाइकिल सीवर के ढक्कन से टकराकर गिर गई. पुलिस को अपनी तरफ आता देख इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.जिसके बाद आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक आरोपी अनस के बाएं पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया. घायल अनस को उपचार के लिए सीएचसी लोनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.