मनीष मिश्रा, एडीसीपी नोएडा (ETV Bharat, Reporter) नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ होने की घटना सामने आई है. दरअसल यहां थाना फेज 1 पुलिस द्वारा थाना सेक्टर 14ए स्थित चिल्ला बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक स्कूटी पर सवार व्यक्ति को पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया, तो वह भाग निकला. संदेह होने पर पुलिस द्वारा स्कूटी सवार का पीछा किया गया.
इस बीच शनि मंदिर के पास उसकी स्कूटी फिसल गई, जिसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. पूछताछ में सामने आया कि वह शातिर बदमाश है, जो चेन स्नेचिंग और मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने बदमाश को अस्पताल भेजा गया.
यह भी पढ़ें-राहगीरों से मोबाइल स्नैचिंग करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, आधा दर्जन मामला पहले से दर्ज
उसकी पहचान दिल्ली निवासी राजा उर्फ तालिब (पुत्र नूर मोहम्मद) के रूप में हुई है. जांच में पता चला कि उसपर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही उससे लूटा हुआ पर्स, मोबाइल फोन, तमंचा-कारतूस और चोरी की स्कूटी बरामद की गई है. एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि बदमाथ शालीमार गार्डन इलाके का रहने वाला है और वह अपने साथियों के साथ मिलकर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली सहित अन्य क्षेत्रों में लूट आदि वारदातों को अंजाम देता था. वह इससे पहले भी जेल जा चुका है. फिलहाल उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी निकाली जा रही है.
यह भी पढ़ें-नोएडा: 15 हजार करोड़ के जीएसटी फर्जीवाड़ा मामले में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार