राजाखेड़ा(धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड की दिहोली थाना पुलिस और डीएसटी टीम की गुरुवार देर रात जुगईपुरा में चंबल के बीहड़ों में लुक्का डकैत गैंग के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायर हुए.इस दौरान पुलिस टीम ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया.
दिहोली थानाधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात थाना क्षेत्र के सिद्ध बाबा के मंदिर के पास जुगईपुरा के बीहड़ों में लुक्का डकैत गैंग के होने के बारे में सूचना मिली थी. जब थाना पुलिस और डीएसटी टीम बीहड़ों में पहुंची तो गिरोह के लोगों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग कर जवाब दिया.
पढ़ें: धौलपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, डरकर बदमाश ने छत से लगाई छलांग
सिपाही की हिम्मत से दबोचा बदमाश:सिपाही सुरेश कुमार ने साहस का परिचय देते हुए लुक्का गैंग के एक सदस्य सतीश को धर दबोचा. वहीं, डीएसटी टीम ने लुक्का गैंग द्वारा भागने के लिए काम में ली जा रही एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली. मुठभेड़ के दौरान दिहोली थाना पुलिस व डीएसटी टीम की ओर से 45 राउंड फायर किए गए. इसी के साथ लुक्का गैंग की तरफ से पुलिस पार्टी पर भी करीब 50 से 60 राउंड फायर किए गए.
अंधेरे का लाभ उठाकर भागे: मुठभेड़ के दौरान अंधेरे एवं बीहड़ का फायदा उठाकर लुक्का गैंग के धर्मेंद्र उर्फ लुक्का सहित विष्णु उर्फ भगत निवासी करका खेरली, हनुमानदास निवासी तिघरा, सोनू निवासी अतिराज का पुरा, सोनू पंडित निवासी सादिकपुर भागने में सफल रहे. उनकी तलाश की जा रही है.
टीम में ये रहे शामिल:कार्रवाई करने वाली टीम में दिहोली थानाधिकारी परमजीत सिंह के साथ कांस्टेबल जयकुमार, सत्यपाल, सुरेंद्र, राजेश कुमार, लक्ष्मण, राधेश्याम, रामपाल, हेड कांस्टेबल दीनदयाल आदि मौजूद रहे.