हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लाडवा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, ASI भी घायल - ENCOUNTER IN LADWA

कुरुक्षेत्र के लाडवा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है.

Encounter between police and miscreant
पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 15, 2025, 10:31 PM IST

कुरुक्षेत्र:जिले के लाडवा कस्बे के गांव जन्धेरा के पास एसटीएफ अंबाला और सीआईए-2 कुरुक्षेत्र की टीम की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश के द्वारा पहले पुलिस टीम पर फायरिंग की गई. फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है. पुलिस के द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई है. घायल बदमाश को कुरुक्षेत्र के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नोनी राणा गैंग का शूटर है बदमाश : कुरुक्षेत्र सीआईए-2 इंचार्ज मोहनलाल ने बताया कि बदमाशों ने कई दिन पहले यमुनानगर में फायरिंग की थी. बदमाश के द्वारा व्यापारी के घर पर फायरिंग करके फिरौती मांगी गई थी. उन्होंने बताया कि बदमाश आज भी लाडवा में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसको दबोच लिया. बदमाश नोनी राणा गैंग का शूटर प्रवीण है.

बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती (ETV Bharat)

ASI को लगी गोली : उन्होंने बताया कि एसटीएफ और पुलिस टीम ने जब बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक पुलिसकर्मी एएसआई सुभाष को गोली लगी है. हालांकि उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई. वहीं, पुलिस ने की ओर से की गई क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया.

बदमाश के पैर में लगी गोली (ETV Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details