उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से बदमाश घायल - POLICE ENCOUNTER IN RUDRAPUR

रुद्रपुर में पुलिस और एक बदमाश में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया.

Cow smugglers and police encounter
रुद्रपुर में पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2024, 10:08 AM IST

रुद्रपुर:किच्छा कोतवाली के कलकत्ता चौकी क्षेत्र में गौतस्करी कर रहे एक बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. आरोपी को किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया है. आरोपी के खिलाफ यूपी और उत्तराखंड में हत्या, गौतस्करी और पशु चोरी करने के कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी से पूछताछ जारी है.

किच्छा कोतवाली क्षेत्र में गौ तस्करी कर रहे तस्कर के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर के पैर में गोली लगी है. घायल तस्कर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती किया गया है. सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक आज सुबह किच्छा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुरैशी मोहल्ले में एक व्यक्ति गौतस्करी का कार्य कर रहा है. जिस पर टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति बाइक में एक कट्टा बांधे जा रहा था.

घायल बदमाश पर कई मामले दर्ज (Video-ETV Bharat)

टीम को संदिग्ध लगने पर उसका पीछा किया गया तो आरोपी बाइक लेकर कलकत्ता चौकी क्षेत्र की ओर मूड गया. जहां पर टीम को सूचना दी गई तो टीम चेकिंग अभियान में जुट गई. तभी आरोपी सामने चेकिंग को देख बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. जिसका पीछा टीम द्वारा किया गया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को किच्छा सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तस्लीम कुरैशी बताया है. आरोपी के खिलाफ हत्या, गौतस्करी, पशु चोरी के कई मुकदमे यूपी और उत्तराखंड में दर्ज है. आरोपी से टीम पूछताछ कर रही है.
पढ़ें-हरिद्वार की फैक्ट्री में फायरिंग करने वाले बदमाशों का 7 घंटे के अंदर एनकाउंटर, गोली लगने के बाद दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details