रुद्रपुर:नानकमत्ता थाना क्षेत्र में नशा तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा और पीछा करने पर पुलिस पर फायर झोंक दिया. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसका बाद पुलिस टीम ने घायल बदमाश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया.आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी से नशे की खेप और एक तमंचा भी बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
रुद्रपुर: पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से बदमाश घायल - NANAKMATTA POLICE ENCOUNTER
पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई और बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![रुद्रपुर: पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से बदमाश घायल Encounter between police and drug smuggler](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-12-2024/1200-675-23213776-thumbnail-16x9-pic-mm.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 29, 2024, 7:26 AM IST
जानकारी के अनुसार देर शाम नानकमत्ता थाना पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाए हुए थी. इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी कि नानकमत्ता के बिसौटा गांव में एक तस्कर नशे की खेप सप्लाई करने आ रहा है. जैसे ही टीम गांव में पहुंची तो एक व्यक्ति सामने से बाइक से आ रहा था. जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह बाइक मोड कर भागने लगा. पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा किया. नदी किनारे बदमाश ने अपनी बाइक को छोड़ दी और पुलिस पर फायरिंग करते हुए नदी के रास्ते भागने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया.
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसको पकड़ लिया. पुलिस को उसके पास से नशे का सामान और एक तमंचा बरामद हुआ. जिसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मुठभेड़ की जानकारी मिलने ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और नशा तस्कर से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम सुखविंदर सिंह उर्फ बिट्टू निवासी ग्राम बिसौटा थाना नानकमत्ता बताया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश के आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.
पढ़ें-हरिद्वार की फैक्ट्री में फायरिंग करने वाले बदमाशों का 7 घंटे के अंदर एनकाउंटर, गोली लगने के बाद दो गिरफ्तार