मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो अपराधी जख्मी हो गए हैं. बता दें कि पुलिस की सतर्कता के चलते लुटेरों की प्लानिंग पुलिस को पहले ही चल गई थी. जैसे ही लुटेरे बैंक पहुंचे पुलिस ने उन्हें घेर लिया.
मुजफ्फरपुर में मुठभेड़ : खुद को घिरता देख बैंक लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी. ये पूरा मामला सवाई पट्टी थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और 2 बदमाशों को जख्मी हालत में पकड़ने में कामयाब रही. घायल दोनों बदमाशों को SKMCH में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दोनों का पुलिस की अभिरक्षा में इलाज चल रहा है.
''दो अपराधियों को गोली लगी है. सुंदरम को दो और दीपू को एक गोली लगी है. दोनो बैंक लूटने पहुंचे थे. सुंदरम के खिलाफ दूसरे राज्य में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. दीपू पर लूट के मामले दर्ज हैं. दोनों का इलाज कराया जा रहा है. दो हथियार बरामद किये गए हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- राकेश कुमार, एसएसपी