छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेरोजगारों के लिए जांजगीर चांपा में सुनहरा अवसर, लाइवलीहुड कॉलेज में लगा रोजगार मेला - Employment fair in Janjgir Champa

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 16, 2024, 8:14 PM IST

बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए जांजगीर चांपा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. रोजगार मेले में बड़ी संख्या में जरुरतमंद युवा अपने मन मुताबिक नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं. इससे पहले बिलासपुर में भी रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है.

Employment fair in Janjgir Champa
जांजगीर चांपा के लाईवलीहुड कालेज में लगा रोजगार मेला (ETV Bharat)

जांजगीर चाम्पा:जिला प्रशासन की मदद से निजी उपक्रमों में रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. रोजगार मेले में बड़ी संख्या में आवेदक आकर अपना फार्म भर रहे हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक करीब 8 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को यहां पूरा किया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया के लिए रोजगार मेले का आयोजन शहर के लाइवलीहुड कॉलेज में किया गया है. रोजगार मेले में जाजंगीर के अलावा सक्ती जिले के छात्रों ने भी आवेदन किया है. अबतक 426 लोगों को मेले के जरिए रोजगार भी मिल चुका है.

जांजगीर चांपा में लगा रोजगार मेला (ETV Bharat)

रोजगार मेले का आयोजन: रोजगार मेले के जरिए 1100 बेरोजगारों का अलग अलग क्षेत्रों में कार्य के लिए फर्स्ट फेज में चयन भी कर लिया गया है. आरंभिक चयन के बाद दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया शुरु होगी. रोजगार मेले में शामिल होने के लिए सुबह से ही छात्रों की भीड़ जमा होनी शुरु हो चुकी थी. रोजगार मेले में आठवीं पास से लेकर पीडी और डिप्लोमा स्तर के छात्र आवेदन के लिए पहुंचे. कई छात्रों के साथ परिजन भी रोजगार मेले में पहुंचे थे.

''मुझे जानकारी मिली कि यहां पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. मैं भी रोजगार मेले में शामिल होने के लिए पहुंची हूं. मैंने भी नौकरी के लिए यहां आवेदन दिया है''. - शिखा खुटे, अभ्यर्थी

''जिला प्रशासन की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. मैंने अपने एजुकेशन के हिसाब से नौकरी के लिए आवेदन किया है''. - मंजेश कुमार, आवेदक

''जिले मे बेरोजगारी को दूर करने के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इस रोजगार मेला में लगभग 8 हजार रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है. एक अभ्यर्थी दो से तीन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं. इस रोजगार मेला से कई युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे''. - गोकुल रावते, सी ई ओ, जिला पंचायत

''इस रोजगार मेला को सफल बनाने के लिए जिला रोजगार अधिकारी जुटे हैं. सक्ती और जांजगीर चाम्पा जिला मिला कर 1 लाख से अधिक बेरोजगार पंजीकृत हैं, जिसमें से आज 3 हजार से अधिक बेरोजगार नौकरी के लिए आवेदन देने आए हैं. 32 निजी कम्पनियां लोगों को रोजगार देने के लिए आगे आई हैं.''- एम एल जायसवाल, जिला रोजगार अधिकारी, जांजगीर


कम होगी बेरोजगारी दर: विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान बेरोजगारी बड़ा मुद्दा रही. राज्य सरकार की भी कोशिश है कि बेरोजगारी के आंकड़ों को कम किया जाए. जांजगीर चांपा से पहले बिलासपुर में भी रोजगार मेले का आयोजन हो चुका है. इसी तरह से आगे भी रोजगार मेले के जरिए लोगों को नौकरी मिलती रही तो बेरोजगारी दर जरुर कुछ कम होगी.

Job Fair In Koriya :कोरिया में रोजगार मेले के दौरान युवाओं को अफसरों की सीख, मेहनत करके अपने काम का दिखाएं हुनर
Chhattisgarh Job news: बेरोजगारों के लिए छत्तीसगढ़ में निकली बंपर भर्तियां, जाने कहां करें आवेदन
Placement camp in Raipur रायपुर में बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details