गया:19 नवंबर को बिहार के गया में रोजगार शिविर लगेगा. अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से इसका आयोजन होगा. जहां चैतन्य लिमिटेड इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड रोजगार शिविर लगाएगा. गया-बोधगया रोड केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय के परिसर में इसका आयोजन है.
19 नवंबर को एक दिवसीय रोजगार शिविर: 19 नवंबर को गया के केंदुई में स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है. सुबह के 10:30 बजे से एक दिवसीय रोजगार शिविर लगाया जाएगा. इस रोजगार शिविर में चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप, एग्जीक्यूटिव के लिए भर्ती ली जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की योग्यताएं हैं.
इन जिलों के लिए होगी भर्ती:जो लोग गया, औरंगाबाद और अरवल जिले में जॉब करने का मौका चाहते हैं, उनके लिए यह बड़े अवसर के समान है. इस रोजगार शिविर में चयनित अभ्यर्थी को गया, औरंगाबाद और अरवल जिले में रोजगार करने का मौका मिलेगा. ऐसे में गया, औरंगाबाद और अरवल के स्थानीय लोगों के लिए यह एक बड़े अवसर के समान होगा, जबकि बाहरी जिले के बेरोजगारों के लिए यह रोजगार का मौका होगा.
कितनी योग्यता और उम्र होनी चाहिए?: रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 28 वर्ष तक की होनी चाहिए. वहीं, इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता दसवीं तक की भी है. जानकारी के अनुसार इसमें दसवीं, 12वीं, ग्रेजुएट या अन्य शैक्षणिक योग्यता वालों के लिए मौका है. इन अभ्यर्थियों के पास बाइक, ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल फोन का होना अनिवार्य है.