जयपुर : बजट में कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए की गई घोषणाओं को लेकर रविवार को कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताया. इस मौके पर धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के उत्थान से ही विकसित राजस्थान का सपना साकार हो सकता है. राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए परिवर्तित राज्य बजट 2024-25 में उनके सुझावों को शामिल करते हुए प्रावधान किए हैं.
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और उनके परिवार के हितों के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. कर्मचारी हमारे समाज के गौरव हैं, जो अपने जीवन का अधिकांश समय राज्य की सेवा में समर्पित करते हैं. कर्मचारी अपनी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण से राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि पेंशनर्स अपने परिवारों के साथ समाज के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं. पेंशनर्स का अनुभव और ज्ञान राज्य के विकास के लिए अमूल्य संपत्ति है.
इसे भी पढ़ें :सफाईकर्मियों की हड़ताल पर सरकार का कड़ा रूख, राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाने की तैयारी
कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए बजट में अहम घोषणाएं :मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस बजट में कर्मचारियों और पेंशनर्स के कल्याण के लिए वेतन विसंगति संबंधी सुधार, ग्रेच्युटी राशि में वृद्धि, पेंशन वृद्धि, चिकित्सा सुविधाओं में सुधार जैसी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इनसे कर्मचारियों और पेंशनर्स के जीवन की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी. प्रदेश में 75 वर्ष से अधिक आयु पर बढ़ी हुई दर से पेंशन की सुविधा प्राप्त है. अब हमने 70 से 75 वर्ष के पेंशनर्स के लिए भी 5 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देने की घोषणा की है.