राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कर्ज में डूबे तो मुनीम, ड्राइवर ने दोस्त के साथ मिलकर रची लूट की झूठी कहानी, उड़ा लिए 19.31 लाख, तीनों गिरफ्तार - 3 arrested in fake loot case

भरतपुर के बयाना-हिंडौन मार्ग पर गत 24 जून की रात हुई लूट की वारदात में तीन आरोपियों ​को गिरफ्तार किया गया है. तीनों ने मिलकर लूट की झूठी कहानी बनाई थी और लूट की राशि को आपस में बांट लिया था. तीनों से 10 लाख 75 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं.

3 arrested in fake loot case
लूट की झूठी कहानी बनाने वाले 3 गिरफ्तार (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 5:12 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना-हिंडौन मार्ग पर एक व्यापारी के ड्राइवर और सहयोगी से 24 जून की रात को 19.31 लाख रुपए की लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. असल में व्यापारी के मुनीम को क्रिकेट सट्टा में भारी नुकसान हो गया. जिसके बाद मुनीम ने ही ड्राइवर और एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर व्यापारी के भुगतान की राशि की लूट की योजना बनाई. तीनों ने 19.31 लाख रुपए लूटकर राशि आपस में बांट ली. पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 लाख 75 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं. वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि बयाना पुलिस थाने में गत 25 जून को करौली जिले के हिंडौन निवासी व्यापारी राजीव अग्रवाल ने उसके ड्राइवर व हेल्पर से भुगतान राशि 19.31 लाख रुपए की लूट का मामला दर्ज कराया था. मामले दर्ज होने के बाद एएसपी बृजेंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने जांच के दौरान भरतपुर से बयाना व सिकंदरा के बीच करीब 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया.

पढ़ें:लोडिंग टेम्पो चालक ने महिला मित्र संग रची थी लूट की झूठी कहानी, 9.72 लाख के साथ दोनों गिरफ्तार - false story of robbery for money

जांच के दौरान जानकारी मिली कि व्यापारी की फर्म का मुनीम दीपक गोयल क्रिकेट का सट्टा लगाता है और उसे भारी नुकसान हुआ है. मुनीम ने बयाना कोर्ट से एफआईआर की कॉपी भी प्राप्त की. मुनीम दीपक गोयल की गतिविधियों पर नजर रखी, तो पता चला कि मुनीम, व्यापारी का ड्राइवर रवि राय और उनका मित्र दीपक बेनीवाल साथ-साथ रहते थे. पुख्ता सूचना प्राप्त होने पर रविवार को पुलिस टीम ने दबिश देकर मुनीम दीपक गोयल को भरतपुर से, रवि राय और दीपक बेनीवाल को हिंडौन से पकड़ा तो उनके पास से लूट की राशि बरामद हो गई.

पढ़ें:दुष्कर्म के मामले से बचने के लिए आरोपी ने रची अपनी मौत की झूठी कहानी, ऐसे हुई गिरफ्तारी

दीपक गोयल के पास से 2.70 लाख रुपए, दीपक बेनीवाल से 4.75 लाख और रवि राय के पास से 3.30 लाख रुपए की राशि बरामद हुई. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लूट की राशि से एक कंप्यूटर खरीदा और उधार का पैसा चुकाया. अब तक लूट की 10 लाख 75 हजार रुपए राशि बरामद की जा चुकी है. वहीं लूट में शामिल चौथे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. कल आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. आरोपियों से पूछताछ कर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों और बकाया राशि की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें:इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में काम करने वाली कर्मचारी ने गढ़ी 7 लाख की लूट की झूठी कहानी, इस तरह से हुआ खुलासा

रची थी लूट की झूठी कहानी:करौली जिले के हिंडौन निवासी राजीव कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट में लिखा था कि वो एक आईटीसी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर है और उसके सामान की सप्लाई व भुगतान लेने के लिए गाड़ी हिंडौन से भरतपुर चलती है. 24 जून की रात 10 बजे ड्राइवर और हेल्पर सामान के भुगतान की 19.31 लाख रुपए की राशि को लेकर हिंडौन आ रहे थे. ड्राइवर और हेल्पर ने व्यापारी को बताया कि बयाना कस्बा के पास स्टेट हाइवे पर गणेश मोड़ सिकंदरा के पास तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमागों ने हथियार का भय दिखाकर गाड़ी रुकवा ली. तीनों बदमाशों ने हथियार दिखाकर ड्राइवर और हेल्पर को गाड़ी से बाहर निकाल लिया. दो बदमाश हथियार तानकर बाहर खड़े रहे और तीसरे बदमाश ने गाड़ी में से रुपयों से भरा थैला निकाल लिया और बाइक पर सवार होकर बयाना की तरफ भाग गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details