थराली: चमोली जिले के थराली में गैस सप्लाई करने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों पर गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग करने का आरोप लगा है. साथ ही मौके पर रिफिलिंग के उपकरण भी मिले हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं मामला सामने आने के बाद इंडेन गैस सर्विस के प्रबंधक प्रदीप सती ने ठेकेदार का अनुबंध समाप्त कर दिया है, साथ ही मामले की जांच की बात कही है. वहीं ठेकेदार का अनुबंध समाप्त करने के बाद गैस सप्लाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.प्रबंधक प्रदीप सती ने गैस उपभोक्ताओं से गैस सिलेंडरों को तोल कर एवं टूटी सील वाले सिलेंडरों को ना लेने की अपील की है.
थराली में गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग का भंडाफोड़, ठेकेदार का अनुबंध किया समाप्त, वीडियो वायरल - Tharali News
Illegal Gas Refilling थराली में अवैध गैस रिफिलिंग के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. जिसके बाद ठेकेदार का अनुबंध समाप्त कर दिया है और वैकल्पिक व्यवस्था से लोगों को सिलेंडरों की सप्लाई की जा रही है. वहीं गैस रिफिलिंग के कारोबार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 6, 2024, 7:00 AM IST
|Updated : Feb 6, 2024, 9:16 AM IST
गौर हो कि विकास खंड देवाल के अंतर्गत सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ मोटर सड़क पर गैस एजेंसी की सप्लाई के कर्मचारी के द्वारा गैस वाहन में गैस रिफिलिंग करने का उपकरण रखने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. इस वीडियो में सवाड़ शहीद सैनिक मेले के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट गैस वाहन के कर्मचारी से आवश्यक जानकारी लेते एवं मामले को प्रशासन के सामने लाने की बात करते दिखाई पड़ रहे थे.
पढ़ें-हल्द्वानी में अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग का भंडाफोड़, भारी मात्रा में उपकरण बरामद, मौके से फरार हुए आरोपी
एक ओर जहां रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वही रिफिलिंग से गरीब लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है. गरीब लोग रसोई गैस भरवाने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं. वहीं अवैध तरह से हो रही गैस रिफिलिंग कई सवाल खड़े कर रही है. वीडियो के संबंध में इंडेन गैस सर्विस के प्रबंधक प्रदीप सती ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद प्रबंधकीय व्यवस्था के तहत ठेकेदार से अनुबंध समाप्त कर दिया गया है.अब पुनः प्रबंधकीय व्यवस्था से वितरण का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसमें एक-दो दिन उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ सकती है. प्रबंधक प्रदीप सती ने गैस उपभोक्ताओं से गैस सिलेंडरों को तोल कर एवं टूटी सील वाले सिलेंडरों को ना लेने की अपील की है.